Uttarakhand Board Sends High School and Intermediate Mark Sheets to Districts हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं जिलों को भेजी, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsUttarakhand Board Sends High School and Intermediate Mark Sheets to Districts

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं जिलों को भेजी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं जिलों को भेज दी हैं। 19 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था और अंक तालिकाएं अगले सप्ताह स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरFri, 16 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं जिलों को भेजी

रामनगर, संवाददाता। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं और सह प्रमाण पत्र जांच के बाद जिलों को भेज दिए हैं। कुछ जिलों में शनिवार तक अंक तालिकाएं पहुंच जाएंगी। शुक्रवार को बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किया गया था। रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्रों के विषयवार अंक, नाम और पता समेत अन्य विवरण स्कूलों को ऑनलाइन भेजे गए थे, ताकि अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार और शुक्रवार को अंक तालिकाएं व सह प्रमाण पत्रों को जिलों के सीईओ के पास भेजा गया है।

सीईओ बीईओ के पास भेजकर संबंधित स्कूलों तक पहुंचाएंगे। स्कूल स्तर से बच्चों को अंक तालिकाएं और सह प्रमाण पत्र अगले सप्ताह तक मिल जाएंगे। ढेला इंटर कॉलेज के शिक्षक नवेंदु मठपाल ने बताया कि स्कूल में अंक तालिकाएं और अन्य प्रमाण पत्र आते ही बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।