remains of cow body found in madhya pradesh police taking action MP में गोवंश के 50 से ज्यादा अंग और कंकाल मिले, हिंदू संगठनों में उबाल, ऐक्शन में पुलिस, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़remains of cow body found in madhya pradesh police taking action

MP में गोवंश के 50 से ज्यादा अंग और कंकाल मिले, हिंदू संगठनों में उबाल, ऐक्शन में पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोवंश के 50 से ज्यादा अंग और कंकाल मिलने से  हड़कंप मच गया। राज्य में गोवंश के लगातार मिल रहे अवशेष को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरWed, 26 June 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on
MP में गोवंश के 50 से ज्यादा अंग और कंकाल मिले, हिंदू संगठनों में उबाल, ऐक्शन में पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोवंश के 50 से ज्यादा अंग और कंकाल मिलने से  हड़कंप मच गया। राज्य में गोवंश के लगातार मिल रहे अवशेष को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। जानकारी मिलने पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। एएसपी से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एएसपी का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। अवशेषों का वेटरनरी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कटंगी के पहाड़ी क्षेत्र में गोवंश के कंकाल मिलने की सूचना पर बजरंग दल और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोवंश के अवशेषों को एक स्थान पर एकत्रित किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। गोवंशों के इतनी तादाद में अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठन के सदस्यों में काफी रोष है। बता दें कि 23 जून को गाय का शव मिलने के मामले में पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि यह मामला सामने आ गया। बताया जाता है कि गोवंशों के अवशेष एक चरवाहे ने देखे थे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी थी। 

बताया जा रहा है कि राजकुमार नाम का चरवाहा बुधवार की दोपहर गाय चराने के लिए कटंगी क्षेत्र से लगे पहाड़ पर गया हुआ था। यहां उसने देखा कि पहाड़ पर बड़ी संख्या में गोवंश के सिर और शरीर के अवशेष पड़े हुए हैं। उसने तुरंत यह जानकारी बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष रघु राज यादव को दी। रघु राज यादव ने मौके पर पहुंचकर देखा तो करीब 50 से अधिक गोवंश के सिर अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे।

जानकारी लगते ही बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहाड़ पर पहुंचे और अवशेषों को इकट्ठा किया। कुछ गोवंश के सिर तो ऐसे थे जो एक-दो दिन पुराने लग रहे थे। जिस जगह पर गोवंश के अवशेष मिले हैं, वहां पर लकड़ी के कुछ गुट्टे भी मिले हैं। संभवतः उसमें रखकर ही गोवंश का वध किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदू संगठन के संयोजक सुमित सिंह ठाकुर का कहना है कि 30 गोवंश के सिर को इकट्ठा किया गया है, जबकि कुछ को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ठाकुर का कहना है कि कार्यकर्ताओं के द्वारा कटंगी में रहने वाले कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए गए हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले पर गंभीरता से जांच की जाए और उन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए जो गोवंश का कत्ल कर रहे हैं।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय को जांच के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि कुछ गोवंश के शव 20 से 25 दिन पुराने हैं, जबकि कुछ दो दिन पुराने हैं। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
 
रिपोर्टः विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।