अघोर पीठ आश्रम में श्रद्धा-भक्ति संग मनाया गया नवमी कन्या व भैरव पूजन
Gorakhpur News - गोरखपुर में नवरात्रि की नवमी तिथि पर अघोर पीठ में ‘नव कन्या पूजन और ‘भैरव पूजन’ श्रद्धा से सम्पन्न हुआ। भक्तों ने देवी रूप में नौ कन्याओं का पूजन किया और गुरुदेव ने पांव धोकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम...

गोरखपुर, निज संवाददाता। नवरात्रि की नवमी तिथि को आश्रम अघोर पीठ में ‘नव कन्या पूजन व ‘भैरव पूजन श्रद्धा व भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। उपाध्यक्ष डॉ. रूप कुमार बनर्जी व भक्तों ने गुरु को मातृ रूप में वस्त्र अर्पित कर श्रृंगार किया और महाआरती की। गुरुदेव अवधूत छबीलेराम जी की देखरेख में नौ कन्याओं को देवी रूप में और एक बालक को भैरव रूप में प्रतिष्ठित कर पूजन हुआ। गुरुदेव ने स्वयं पांव पखारे, आरती की और विभिन्न पकवानों से भोग लगाकर दक्षिणा व उपहार देकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने भी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान जय मां सर्वेश्वरी व हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। अंत में भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।