Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOld Video of Woman s Self-Immolation Goes Viral Police File Case to Trace Culprit

आत्मदाह का पुराना वीडियो वायरल करने वाले पर मुकदमा

Lucknow News - - दारुलसफा चौकी प्रभारी ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट - जांच में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
आत्मदाह का पुराना वीडियो वायरल करने वाले पर मुकदमा

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के पास महिला के आत्मदाह का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दारुलसफा चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया है। तफ्तीश में पता चला कि वीडियो चार साल पुराना है। उस मामले में कार्रवाई भी हो चुकी है। वीडियो सिर्फ सरकार और शासन की छवि धूमिल करने की मंसा से वायरल किया गया। दारुलसफा चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह के मुताबिक तीन अप्रैल को एक सोशल मीडिया साइट पर उन्हें एक पोस्ट दिखी। वायरल पोस्ट एक महिला के आत्मदाह की थी। वीडियो वायरल कर लिखा गया था कि यूपी में एक महिला को न्याय नहीं मिला। न्याय न मिलने के कारण महिला ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय के पास खुद को आग लगा ली। महिला थाने से लेकर जिला पुलिस कप्तान के दफ्तर के चक्कर काटते-काटते थक गई थी। उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे परेशान हकर उसने आत्मदाह कर लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की तफ्तीश की गई। पता चला कि वीडियो चार साल पुराना वर्ष 2020 का है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ और कार्रवाई भी हुई थी। वीडियो सरकार, शासन और पुलिस की छवि धूमिल करने की मंसा से प्रसारित किया गया था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उसे ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें