15 घंटे बाद तालाब खाली कराकर निकाला जा सका शव
Agra News - गांव नगला गड़ुआ में तालाब में डूबे युवक पुरूषोत्तम (30) का शव 15 घंटे बाद बरामद हुआ। वह अपने पुत्र को ढूंढते समय तालाब के पास फिसल कर डूब गया था। एसएचओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब को खाली कराया,...

थाना सैंया के तेहरा चौकी अंतर्गत गांव नगला गड़ुआ में शनिवार देर शाम तालाब में डूबे युवक का शव रविवार को 15 घंटे बाद बरामद हो सका। इसके लिए तालाब खाली कराना पड़ा। शनिवार शाम करीब छह बजे थाना सैंया क्षेत्र के गांव नगला गड़ुआ निवासी युवक पुरूषोत्तम (30) पुत्र जगदीश अपने सात वर्षीय पुत्र घंसू को ढूंढ़ता हुआ गांव के बाहर बने तालाब के पास पहुंचा। वहां वह पैर फिसलने के कारण डूब गया।
एसएचओ उपेन्द्र श्रीवास्तव ने ग्रामीणों के सहयोग से तालाब के पानी को रात्रि भर पम्प सेट चलवा कर सुबह 11 बजे तक खाली कराया। तब पुरषोत्तम सिंह का शव तालाब से बाहर निकाला जा सका। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का शव मिलने की सूचना पर एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार यादव व तहसीलदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।