Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Drowning Incident Body of 30-Year-Old Man Recovered After 15 Hours in Uttar Pradesh

15 घंटे बाद तालाब खाली कराकर निकाला जा सका शव

Agra News - गांव नगला गड़ुआ में तालाब में डूबे युवक पुरूषोत्तम (30) का शव 15 घंटे बाद बरामद हुआ। वह अपने पुत्र को ढूंढते समय तालाब के पास फिसल कर डूब गया था। एसएचओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब को खाली कराया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 6 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
15 घंटे बाद तालाब खाली  कराकर निकाला जा सका शव

थाना सैंया के तेहरा चौकी अंतर्गत गांव नगला गड़ुआ में शनिवार देर शाम तालाब में डूबे युवक का शव रविवार को 15 घंटे बाद बरामद हो सका। इसके लिए तालाब खाली कराना पड़ा। शनिवार शाम करीब छह बजे थाना सैंया क्षेत्र के गांव नगला गड़ुआ निवासी युवक पुरूषोत्तम (30) पुत्र जगदीश अपने सात वर्षीय पुत्र घंसू को ढूंढ़ता हुआ गांव के बाहर बने तालाब के पास पहुंचा। वहां वह पैर फिसलने के कारण डूब गया।

एसएचओ उपेन्द्र श्रीवास्तव ने ग्रामीणों के सहयोग से तालाब के पानी को रात्रि भर पम्प सेट चलवा कर सुबह 11 बजे तक खाली कराया। तब पुरषोत्तम सिंह का शव तालाब से बाहर निकाला जा सका। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का शव मिलने की सूचना पर एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार यादव व तहसीलदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें