कोयला कर्मियों के ड्रेस कोड पर 17 को अंतिम निर्णय
कोयला कर्मियों के ड्रेस कोड पर अंतिम निर्णय 17 अप्रैल को होगा। पिछली बैठक में ड्रेस के लिए निर्णय हो चुका है। पुरुषों के लिए नेवी ब्लू पैंट और स्काई ब्लू शर्ट, महिलाओं के लिए मैरून कुर्ती, ब्लैक...

रांची-धनबाद। कोयला कर्मियों के ड्रेस कोड पर अंतिम निर्णय 17 अप्रैल को हो जाएगा। सात अप्रैल को कमेटी की होने वाली बैठक अब 17 अप्रैल को होगी। हालांकि पिछली बैठक में ड्रेस को लेकर निर्णय हो गया है। ड्रेस खरीद, धुलाई आदि को लेकर नीतिगत निर्णय लिया जाना है। 17 अप्रैल को कोलकाता में बैठक होगी। यूनियन सूत्रों ने बताया कि क्या ड्रेस हो इस पर निर्णय हो चुका है। दिल्ली स्कोप भवन में हुई बैठक में पुरुष कर्मियों के लिए नेवी ब्लू पैंट, स्काई ब्लू शर्ट और महिलाओं के लिए मैरून कलर की कुर्ती, ब्लैक सलवार, दुपट्टा और मैरून कलर साड़ी, ब्लैक ब्लाउज पर सहमति बनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।