Hindi Newsपंजाब न्यूज़Head Constable Amandeep Kaur was also deployed to guard Sidhu Moosewala Removed for negligence

सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा में भी लगी थी हेड कांस्टेलब अमनदीप कौर की ड्यूटी, कोताही पर हटाई गई थी

  • कुछ साल पहले अमनदीप कौर जब मानसा जिले में तैनात थी तो उसकी ड्यूटी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा में भी लगी थी। तब ड्यूटी सही ढंग से न करने के कारण सुरक्षा प्रभारी ने अमनदीप कौर को वहां से हटा दिया था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा में भी लगी थी हेड कांस्टेलब अमनदीप कौर की ड्यूटी, कोताही पर हटाई गई थी

बठिंडा में हेरोइन तस्करी करते पकड़ी गई हेड कांस्टेलब अमनदीप कौर को रविवार को दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से जज ने उसे फिर से दो दिन के रिमांड पर भेजा दिया है। रविवार को अमनदीप कौर को पुलिस ने मीडिया की नजरों से बचाकर अदालत में पेश किया। इस दौरान वह काले रंग के सूट में नजर आई। रिमांड के दौरान अमनदीप कौर ने कई खुलासे किए हैं। कुछ साल पहले अमनदीप कौर जब मानसा जिले में तैनात थी तो उसकी ड्यूटी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा में भी लगी थी। तब ड्यूटी सही ढंग से न करने के कारण सुरक्षा प्रभारी ने अमनदीप कौर को वहां से हटा दिया था। मानसा के गांव मूसा में सिद्धू मूसेवाला के घर ड्यूटी के दौरान भी उसका ड्रग्स तस्करी में पार्टनर बलविंदर सोनू उसके पास आता-जाता था।

पार्टनर सोनू अब भी फरार, पुलिस अधिकारी के संपर्क ​थे दोनों

ड्रग्स तस्करी में अमनदीप कौर का पार्टनर बलविंदर सिंह उर्फ सोनू अभी फरार चल रहा है। सोनू जब एक इनोवा को एंबुलेंस बनाकर चलाता था तो उसी समय महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के साथ उसकी जान-पहचान बढ़ी थी। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे। अमनदीप कौर और उसके पार्टनर सोनू की तीन महीनों की मोबाइल कॉल और लोकेशन डिटेल पुलिस ने निकलवाई तो खुलासा हुआ कि सोनू इस दौरान अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिलका, पटियाला, जालंधर के अलावा मुंबई तक आता-जाता रहा। सोनू और अमनदीप कौर बठिंडा पुलिस के एक अधिकारी के साथ भी फोन से लगातार संपर्क में रहे हैं। नशा तस्करी के इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है।

लव मैरिज के बाद पति से हुई अलग, सोनू के संपर्क में आई

अमनदीप चक्क फतेह सिंह गांव की रहने वाली है। साल 2011 में 26 नवंबर को पंजाब पुलिस में भर्ती हुई थी। अमनदीप कौर की पुलिस विभाग में 14 साल की सर्विस हो चुकी थी। उसका इन 14 साल में 31 बार तबादला भी हुआ। उसे दो बार सस्पेंड भी किया गया। 2015 में उसने लव मैरिज की थी, लेकिन बाद में वह पति से अलग रहने लगी। अमनदीप कौर एक साधारण परिवार से है। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं और भाई प्राइवेट जॉब करता है। अमनदीप कौर ने अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन पति के साथ उसकी ज्यादा देर तक नहीं बनी और वह पति से अलग हो गई। साल 2020 में कोरोना काल में अमनदीप कौर की मुलाकात एंबुलेंस चालक बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू से हुई। दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और फिर दोनों पुलिस की वर्दी और एंबुलेंस की आड़ में नशे का काला कारोबार करने लगे।

इंस्टाग्राम पर 57 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। उसके इंस्टाग्राम पर 57 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसकी इंस्टा आईडी पर पुलिस की वर्दी में बदमाशी वाले गानों पर रील बनाने के कई वीडियो हैं। उसके पास महंगी घड़ी, गाड़ियां और आलीशान कोठी भी थी। एसएसपी मानसा ने उसकी सारी प्रॉपर्टी की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। अगर प्रॉपर्टी अवैध पाई जाती है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। इस मामले की आगे की जांच एसएसपी बठिंडा को सौंपी गई है।

​रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें