Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTraffic Disruption Caused by Unregulated Fruit and Snack Stalls in Uttaroula
बेतरतीब ढंग से लग रहे ठेलों के चलते लगता है जाम
Balrampur News - उतरौला के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर बेतरतीब फल और चाट के ठेले यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे लोगों और वाहनों को परेशानी होती है। नगरवासियों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 6 April 2025 08:58 PM

उतरौला। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर बेतरतीब ढंग से लगे फल और चाट के ठेले यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। इन दुकानों पर लगने वाली भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति आपातकालीन वाहनों के आवागमन में भी बाधा डाल रही है। नगर के बाशिंदों ने प्रशासन से ठेले वालों के लिए अलग स्थान निर्धारित करने की मांग की है, ताकि यातायात सुचारू हो सके और जाम की समस्या से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।