SRH vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ये लगातार तीसरी जीत है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में लगातार चौथा मुकाबला गंवाया है।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 15 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर खाता नहीं खोल सके। वॉशिंगटन सुंदर 29 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनिकेत ने उनका शानदार कैच लपका। कप्तान शुभमन गिल 43 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए। रदरफोर्ड ने 16 गेंद में 35 रन का योगदान दिया और नॉटआउट रहे। हैदराबाद के लिए शमी ने दो और कमिंस ने एक विकेट लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड 5 गेंद में 8 रन ही बना सके। अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 14 गेंद में 17 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने नितीश के साथ 50 रन की साझेदारी की। क्लासेन 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। नितीश रेड्डी ने 34 गेंद में 31 रन बनाए। कामिंडू एक रन ही बना सके। अनिकेत 14 गेंद में 18 और सिमरजीत बिना खाता खोले आउट हुए। गुजरात टाइटंस की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।
GT: 153/3 (16.4)
SRH: 152/8 (20)
6 Apr 2025, 11:15:27 PM IST
SRH vs GT Live score: पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने 4 मैच खेलते हुए तीन जीत हासिल किए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच मैच में से चार मुकाबले हार गई है और अंतिम स्थान पर है।
6 Apr 2025, 11:02:45 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात ने हैदराबाद को हराया
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। 153 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते अपने नाम किया।
6 Apr 2025, 10:47:53 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात को जीत के लिए चाहिए 23 रन
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 30 गेंद में 23 रन चाहिए। रदरफोर्ड 22 और गिल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Apr 2025, 10:36:46 PM IST
SRH vs GT Live score: वॉशिंगटन सुंदर फिफ्टी से चूके
SRH vs GT Live score: वॉशिंगटन सुंदर 29 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अनिकेत ने उनका शानदार कैच लपका।
6 Apr 2025, 10:35:20 PM IST
SRH vs GT Live score: शुभमन गिल ने लगाई फिफ्टी
SRH vs GT Live score: शुभमन गिल ने 36 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए हैं।
6 Apr 2025, 10:30:43 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात ने पूरे किए 100 रन
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम ने सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं। गिल और सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं।
6 Apr 2025, 10:15:49 PM IST
SRH vs GT Live score: सुंदर-गिल के बीच 50 से अधिक की साझेदारी
SRH vs GT Live score: वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंद में 60 रन जोड़ लिए हैं। सुंदर 36 और गिल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Apr 2025, 10:05:35 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात ने सात ओवर में बनाए 56
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 56 रन बनाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 29 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Apr 2025, 10:00:49 PM IST
SRH vs GT Live score: पावरप्ले के आखिरी ओवर में सुंदर ने बटोरे 20 रन
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 48 रन बनाए हैं। अंतिम ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने 9 गेंद में 23 रन बनाए।
6 Apr 2025, 09:54:30 PM IST
SRH vs GT Live score: कमिंस ने बटलर को किया आउट
SRH vs GT Live score: पैट कमिंस ने जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बटलर बिना खाता खोले आउट हुए।
6 Apr 2025, 09:45:53 PM IST
SRH vs GT Live score: शमी ने सुदर्शन को भेजा पवेलियन
SRH vs GT Live score: साई सुदर्शन 9 गेंद में पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट किया।
6 Apr 2025, 09:40:17 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात की धीमी शुरुआत
SRH vs GT Live score: 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की धीमी शुरुआत रही है। शुरुआती दो ओवर में टीम ने 8 रन बनाए हैं।
6 Apr 2025, 09:16:16 PM IST
SRH vs GT Live score: हैदराबाद ने गुजरात को दिया 153 रनों का लक्ष्य
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। सिराज ने चार विकेट लिए।
6 Apr 2025, 09:09:11 PM IST
SRH vs GT Live score: सिराज को मिली चौथी सफलता
SRH vs GT Live score: मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद को आठवां झटका दिया है। सिराज ने सिमरजीत को आउट करके मैच में चौथा विकेट लिया।
6 Apr 2025, 09:05:36 PM IST
SRH vs GT Live score: अनिकेत हुए आउट
SRH vs GT Live score: अनिकेत वर्मा 14 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट करके तीसरी सफलता हासिल की।
6 Apr 2025, 08:57:09 PM IST
SRH vs GT Live score: हैदराबाद ने गंवाया छठा विकेट
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 17वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया है। कामिंडू मेंडिस एक रन ही बना सके। कृष्णा को दूसरी सफलता मिली।
6 Apr 2025, 08:46:25 PM IST
SRH vs GT Live score: किशोर ने नितीश को भी किया आउट
SRH vs GT Live score: नितीश रेड्डी 34 गेंद में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साई किशोन ने उन्हें कैच आउट करवाया। 105 के स्कोर पर हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है।
6 Apr 2025, 08:37:46 PM IST
SRH vs GT Live score: हेनरिक क्लासेन हुए क्लीन बोल्ड
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 19 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। किशोन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
6 Apr 2025, 08:30:00 PM IST
SRH vs GT Live score: हैदराबाद ने 12 ओवर में बनाए 77 रन
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं। हेनरिक क्लासेन 10 और नितीश 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Apr 2025, 08:16:10 PM IST
SRH vs GT Live score: ईशान किशन भी सस्ते में हुए आउट
SRH vs GT Live score: स्टार बल्लेबाज ईशान किशन 14 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया।
6 Apr 2025, 08:05:04 PM IST
SRH vs GT Live score: पावरप्ले में हैदराबाद ने बनाए 45 रन
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं। ईशान किशन 15 और नितीश दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Apr 2025, 07:57:44 PM IST
SRH vs GT Live score: मोहम्मद सिराज ने अभिषेक को भी किया आउट
SRH vs GT Live score: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अभिषेक 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।
6 Apr 2025, 07:47:04 PM IST
SRH vs GT Live score: शानदार लय में नजर आ रहे सिराज
SRH vs GT Live score: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रविवार को हैदराबाद के खिलाफ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुरुआती दो ओवर में 13 रन दिए हैं और एक विकेट लिया है। उन्होंने 8 डॉट गेंदें डाली है।
6 Apr 2025, 07:35:13 PM IST
SRH vs GT Live score: सिराज ने हेड को भेजा पवेलियन
SRH vs GT Live score: मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हेड 5 गेंद में 8 रन ही बना सके।
6 Apr 2025, 07:24:58 PM IST
SRH vs GT Live score: दोनों टीमों ने किए बदलाव
SRH vs GT Live score: आईपीएल के 19वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने प्लेइंग इलेवन में अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। वहीं हर्षल पटेल के बीमार होने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम एकादश में जयदेव उनादकट को शामिल किया।
6 Apr 2025, 07:06:58 PM IST
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन):
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी
6 Apr 2025, 07:05:55 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन)
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
6 Apr 2025, 07:02:49 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात ने जीता टॉस
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
6 Apr 2025, 06:57:54 PM IST
SRH vs GT Live score: रबाडा हुए बाहर
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। उनकी जगह ग्लेन फिलिप्स को लिया जा सकता है जिनकी मौजूदगी में गुजरात की बल्लेबाजी और फील्डिंग को भी मजबूती मिलेगी। रबाडा की वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
6 Apr 2025, 06:45:31 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात के शीर्ष पर सबकी नजरें
SRH vs GT Live score: जोस बटलर, कप्तान शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन की मौजूदगी में उसका शीर्ष क्रम काफी मजबूत नजर आता है। इन तीनों बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह अपनी इस फॉर्म को आगे भी जारी रखेंगे
6 Apr 2025, 06:33:01 PM IST
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर ने किया निराश
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर कागज पर काफी विस्फोटक नजर आता है। लेकिन पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ईशान किशन ने पहले मैच में शतक भी लगाया था लेकिन फिर फ्लॉप रहे हैं। सनराइजर्स को अगर हार की हैट्रिक पूरी करने के बाद वापसी करना है तो उसके मुख्य बल्लेबाजों ट्रैविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
6 Apr 2025, 06:20:50 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस टॉप-3 में मौजूद
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम ने पंजाब के खिलाफ 11 रनों से मुकाबला गंवाया था लेकिन आरसीबी और मुंबई को हराया। गुजरात अंकतालिक में तीसरे स्थान पर है।
6 Apr 2025, 06:05:33 PM IST
SRH vs GT Live score: पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी टीम
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी टीम है। हैदराबाद ने 4 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीत हासिल कर सकी है। लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता ने हैदराबाद को हराया।
6 Apr 2025, 05:32:02 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस की दमदार वापसी
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स ने गुजरात को 11 रनों से हराया था। हालांकि उसके बाद शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने दमदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
6 Apr 2025, 05:13:20 PM IST
SRH vs GT Live score: धमाकेदार शुरुआत के बाद सनराइजर्स का घटिया प्रदर्शन
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों की आक्रामकता नहीं चल पाई। सनराइजर्स ने अगले तीन मैच में 190, 163 और 120 रन बनाए। उसे इन तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा।
6 Apr 2025, 04:37:35 PM IST
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड
SRH vs GT Live score: सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।
6 Apr 2025, 04:26:04 PM IST
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
SRH vs GT Live score: गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु
6 Apr 2025, 03:34:10 PM IST
SRH vs GT Live score : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस
SRH vs GT Live score : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 19वां मैच रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।