अलग-अलग स्किन टाइप के लिए घर पर ऐसे बनाएं टोनर, जानें तरीका
- स्किन केयर रूटीन में टोनर काफी जरूरी होता है। वैसे तो मार्केट से आप तरह-तरह के टोनर खरीद सकते हैं, लेकिन जब इसे घर पर बनाया जा सकता है तो बाजार से महंगे प्रोडक्ट क्यों खरीदना। यहां हम अलग-अलग स्किन टाइप के लिए टोनर बनाने का तरीका बता रहे हैं। जानिए-

स्किन केयर रूटीन में टोनर लगाना एक जरूरी स्टेप है। चेहरे को साफ करने के बाद ही इसे लगाया जाता है। ये चेहरे से बची हुई गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। वैसे तो आपको मार्केट में अलग-अलग तरह के टोनर्स आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन जब आप कम दाम में इन्हें घर पर बना सकते हैं तो खर्चा क्यों करना। अगर आप घर पर फेस टोनर बनाना चाहते हैं तो यहां देखिए अलग-अलग स्किन टाइप के मुताबिक इसे कैसे बनाएं।
1) ड्राई स्किन के लिए कैसे बनाएं टोनर
ड्राई स्किन को नमी की जरूरत होती है। इसलिए आप नारियल पानी और दूध से कमाल का टोनर बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में एक कप नारियल पानी और आधा कप दूध डालें। फिर दोनों चीजों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिलाएं। इसे एक बोतल में डालें और फ्रिज में रख दें। अब एक कॉटन बॉल पर थोड़ा टोनर लें और इसे अपनी स्किन पर लगाएं और लगा रहने दें ताकि स्किन इस टोनर के सभी अच्छे गुणों को सोख ले।
2) सेंसेटिव स्किन के लिए टोनर
सेंसेटिव स्किन पर ऐसी चीजों को लगाया जाना चाहिए जिससे जलन न हो। ऐसे में एलोवेरा बेस्ट है।एलो जेल में ठंडक देने वाले गुण होते हैं और यह जलन, सूजन वाली स्किन के लिए बहुत बढ़िया है। इसका बी टोनर बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलो जेल डालें और फिर इसमें संतरे के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के बाद एक बोतल में डालें और फ्रिज में स्टोर करें।
3) कॉम्बिनेशन स्किन के लिए टोनर
कॉम्बिनेशन स्किन में फेस का कुछ हिस्सी ऑयली और कुछ ड्राई होता है। ऐसे में खीरे का पानी आपकी स्किन के लिए बेहद हाइड्रेटिंग हो सकता है। यह आपकी त्वचा की चमक वापस लाएगा और आपकी स्किन को यूवी किरणों से बचाएगा। इसे बनाने के लिए खीरे को बारीक टुकड़ों में काट लें। और फिर इसे मिक्सर में डालें और इसमें 1 कप पानी और एक चम्मच एलो जेल डालें। इसस मिक्स को एक बोतल में डालें और फ्रिज में रखकर इस्तेमाल करें।
4) ऑयली स्किन के लिए टोनर
ग्रीन टी से बना होममेड टोनर ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन है। इसे बनाने के लिए बॉयलर में 2 टी बैग रखें। फिर एक कप पानी डालें और मीडियम आंच पर उबालें। 15 मिनट के बाद आंच बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। फिर बोतल में डालें और चेहरा साफ करने के बाद, इस टोनर को कॉटन पैड में डालें और धीरे-धीरे अपनी त्वचा को थपथपाते हुए लगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।