दिल्ली के पास इन जगहों को दो दिन में कर सकते हैं एक्सप्लोर, वीकेंड पर जाएं
- दिल्ली के पास घूमने-फिरने की काफी जगह है और कुछ जगह तो ऐसी हैं जिन्हें आप एक या दो दिन में एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐसे में ये जगह वीकेंड पर जाने के लिए अच्छी हैं।

दिल्ली में रहते हैं और आसपास में घूमने की जगह खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम कुछ ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बता रहे हैं। घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी समय मिले घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। अगर आपको ऑफिस से बहुत ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं मिलती है तो उन जगहों पर जाएं जहां से घूमकर एक या दिन में वापिस लौटा जा सकते। यहां हम ऐसी ही जगहों के बार में बता रहे हैं जहां से आप दो दिन में घूमकर वापिस लौट सकते हैं। ये जगह वीकेंड के लिए काफी अच्छी हैं।
1) लैंसडाउन
लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी जिले का एक शांत छोटा शहर है, जो ओक और देवदार के जंगलों से घिरा है। वीकेंड पर जाने के लिए और कैजुअल हाइकर्स के लिए ये जगह अच्छी है। यहां गढ़वाली डिशेज जैसे काफुली, कुलथ की दाल, फानू, गुलगुला और अरसा जैसी मिठाइयों का मजा लेना न भूलें।
2) रणथंभौर नेशनल पार्क
रणथंभौर नेशनल पार्क भारत के बेस्ट टाइगर रिजर्व में से एक है। दिल्ली से वीकेंड पर ट्रैवल करने के लिए ये जगह काफी अच्छी है। अरावली और विंध्य पहाड़ियों की तलहटी में स्थित, इस जगह पर घूमने के लिए कई किले और घाटियां हैं।
3) कसौली
कसौली दिल्ली के पास सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां से बर्फ से ढकी चोटियों और हरी-भरी घाटियों के सुंदर नजारे दिखाई देते हैं। दिल्ली के शहरी जीवन से दूर समय बिताने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है।
4) चोपता
चोपता उत्तराखंड में एक छोटी जगह है। चीड़, देवदार, अल्पाइन पेड़ों के बीच घास के मैदानों में कैंपिंग करना आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा। चोपता से आप नंदा देवी, चौखंभा और त्रिशूल पहाड़ियों की बर्फ से ढकी चोटियों को देख सकते हैं।
5) रानीखेत
रानीखेत उत्तराखंड का एक अनोखा हिल स्टेशन है जिसे अंग्रेजों ने हिमालय के जंगलों, पहाड़ियों और प्राचीन मंदिरों के आसपास बनाया था। नंदा देवी पीक, गोल्फ कोर्स, पहाड़ी चढ़ाई, ट्रेकिंग रेंज, मंदिर और बाग-बगीचे रानीखेत को घूमने के लिए बेहतरीन जगह बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।