Sunscreen For Men: स्किन को फुल प्रोटेक्शन देंगी ये 8 लाइटवेट जेल फॉर्मूला सनस्क्रीन 8 best sunscreen options for men., लाइफस्टाइल - Hindustan

Sunscreen For Men: स्किन को फुल प्रोटेक्शन देंगी ये 8 लाइटवेट जेल फॉर्मूला सनस्क्रीन

सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिए कई रूपों में फायदेमंद होती है, टैनिंग से बचाव करने से लेकर स्किन बैरियर डैमेज को रोकने के साथ ही स्किन कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों के खतरे को कम कर देती है।

Anjali Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

सनस्क्रीन केवल महिलाओं की त्वचा के लिए नहीं बल्कि पुरुषों की त्वचा के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। ज्यादातर मेल अपनी स्किन केयर को लेकर बेहद लापरवाह होते हैं, पर आपके लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि सूरज की हानिकारक किरण ह्यूमन स्किन को नुकसान पहुंचाती है। सूरज की किरणें मेल और फीमेल स्किन को आइडेंटिफाई नहीं करती। इसलिए जो पुरुष अपनी स्किन को रफ और टफ समझते हैं, उन्हें भी सनस्क्रीन की आवश्यकता होती है। सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिए कई रूपों में फायदेमंद होती है, टैनिंग से बचाव करने से लेकर स्किन बैरियर डैमेज को रोकने के साथ ही स्किन कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों के खतरे को कम कर देती है। अगर आपको सनस्क्रीन से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं है तो चिंता न करें, यहां 8 बेहतरीन सनस्क्रीन विकल्प दिए गए हैं (Sunscreen For Men)। जिनमें से आप अपनी त्वचा की जरूरत अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

Sunscreen For Men: स्किन को फुल प्रोटेक्शन देंगी ये 8 लाइटवेट जेल फॉर्मूला सनस्क्रीन
Loading Suggestions...

Biotique sun shield sandalwood सनस्क्रीन आपकी त्वचा को spf 50+ UVB PA+++ UVB प्रोटेक्शन देती है। इस प्रयार ये त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाने के साथ-साथ ब्लू लाइट प्रोटेक्शन भी देती है। यह सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त है। चंदन, केसर, शहद, अर्जुन की छाल जैसे आयुर्वेदिक सामग्रियों के साथ इस लोशन को ब्लेड किया गया है। यह सभी सामग्रियां आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और मॉइश्चराइज रहती है, साथ ही ये स्किन कांप्लेक्शन में भी सुधार करती हैं। ये सनस्क्रीन वॉटर रेजिस्टेंस है, पानी के संपर्क में जाने के बाद भी आसानी से नहीं हटती।

Loading Suggestions...

Beardo Max Sunscreen को खासकर पुरुषों के लिए डिजाइन किया गया है। ये spf 50+ UVB PA+++ UVB प्रोटेक्शन के साथ आती है। सबसे अच्छी बात है कि ये स्प्रे फॉर्म में आती है और इसे त्वचा पर अप्लाई करना बेहद आसान है। विशेष रूप से ये ऑयली स्किन वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसका एंटी एजिंग प्रभाव त्वचा पर रिंकल्स और फाइन लाइंस में देरी को बढ़ावा देता है। इसे त्वचा पर स्प्रे करते ही ये आसानी से त्वचा में अवशोषित हो जाती है और स्किन को मॉइश्चराइज रखती है।

Loading Suggestions...

Deconstruct Face Gel Sunscreen spf 50+ PA+++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा पर सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम कर देती है। ये जेल बेस्ड सनस्क्रीन है, जो ऑयली, कांबिनेशन और नॉर्मल सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इसका लाइटवेट फार्मूला आपकी त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है और किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता। इस प्रोडक्ट पर आपको फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध मिल जाती है और लगभग 5% का डिस्काउंट भी मिल जाता है। यह महिला एवं पुरुष दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है और इसमें पैराबीन, सल्फेट, अल्कोहल जैसे किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह वीगन प्रोडक्ट पूरी तरह से क्रुएलिटी फ्री है।

Loading Suggestions...

Minimalist sunscreen spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करता है। वहीं अगर आप लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करते हैं, तो यह ब्लू लाइट से होने वाली टैनिंग और स्किन डैमेज से भी त्वचा को प्रोटेक्ट करता है। इसका लाइटवेट क्रीमी टेक्सचर त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है। नायसीनामाइड सहित अन्य मल्टीविटामिन की गुणवत्ता त्वचा को मॉइश्चराइज एवं हाइड्रेटेड रखती है। ये ऑयली और ड्राई दोनों तरह के स्किन के लिए उपयुक्त है। साथ ही इसे महिला एवं पुरुष कोई भी अप्लाई कर सकता है। कस्टमर ने इस पर अच्छे रिव्यू एवं रेटिंग दिए हैं।

Loading Suggestions...

The Derma co 1% ह्वालूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन देती है। यह ऑयली, एक्ने प्रॉन और ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस सनस्क्रीन का अल्ट्रा लाइटवेट टेक्सचर त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है और त्वचा को प्रोटेक्शन और पोषण प्रदान करता है। इसमें मौजूद ह्वालूरॉनिक एसिड और विटामिन ई त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रहने में मदद करते हैं। इसमें किसी तरह की टॉक्सिंस और फ्रैगनेंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस सनस्क्रीन को महिला एवं पुरुष दोनों अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।

Loading Suggestions...

Aqualogica Glow+ Dewy सनस्क्रीन त्वचा को spf 50+ PA++++ प्रोटेक्शन देती है। पपीता और विटामिन सी की गुणवत्ता इसे बेहद खास बना देती है। ये सेंसिटिव, ड्राई और ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। सन प्रोटेक्शन के साथ ब्लू लाइट प्रोटेक्शन भी देती है, इसलिए अगर आप लंबे समय तक इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं, तो इसे जरूर अप्लाई करें। इसके अलावा इसमें ह्वालूरॉनिक एसिड, विटामिन सी, जिंक ऑक्साइड जैसे एक्टिव इनग्रेडिएंट है, जो त्वचा को मॉइश्चराइजर और स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। इसमें किसी तरह के फ्रैगनेंस और कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Loading Suggestions...

DV Doux सिलिकॉन सनस्क्रीन जेल spf 50+ PA+++ चेहरे एवं शरीर की त्वचा को सूरज की हानिकारक किरण तथा ब्लू लाइट से फुल प्रोटेक्शन देते हैं। ये नों कमीडोजेनिक, पैराबीन फ्री और वॉटर रेजिस्टेंट है। इसका जेल फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है और त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है। यह प्रोडक्ट सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त है और महिला एवं पुरुष दोनों इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें अल्कोहल और आर्टिफिशियल रंग का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Loading Suggestions...

La shield lite spf 50+ PA+++ मिनरल सनस्क्रीन जेल त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों एवं ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देने के साथ ही स्किन ब्राइटनिंग में भी मदद करती हैं। यह ऑयल फ्री प्रोडक्ट है और त्वचा पर किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ती। इसे सभी त्वचा प्रकार के लोगों के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है। इसका नॉन स्टिकी फार्मूला त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से पिगमेंटेशन, रेडनेस, इन्फ्लेमेशन, ब्लैमिशेज जैसी समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा।

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।