Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीRight face toner can help Reduce many skin problems know when and how to use

कई स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकता है सही फेस टोनर, जानिए कब और कैसे करें यूज

  • स्किन केयर में फेस टोनर जरूरी होता है। इसे लगाकर आप स्किन की कई समस्याओं से निपट सकते हैं। जानिए इसे कब और कैसे यूज करें और इससे स्किन को होने वाले फायदे।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
कई स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकता है सही फेस टोनर, जानिए कब और कैसे करें यूज

अगर स्किन केयर रूटीन सही है तो आप फ्लॉलेस स्किन पी सकती हैं। एक सही स्किन केयर में क्लिंजर, टोनर और मॉइश्चराइजर शामिल होता है। क्लिंजर चेहरे को डीप क्लीन करता है और मॉइश्चराइजर चेहरे नमी देने के साथ मुलायम बनाता है। वहीं फेस टोनर पीएच संतुलन में मदद करने के साथ छिद्रों को निखारने और स्किन में कसाव लाने में मदद करता है। अगर आरप रोजाना के स्किन केयर में टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो आप कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानिए फेस टोनर के कुछ फायदे और इसे कब और कैसे यूज करें।

फेस टोनर के फायदे

1) स्किन केयर में टोनर एक बेहतरीन और जरूरी स्टेप है। ये स्किन से एक्सट्रा गंदगी और मेकअप के अवशेषों को हटाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आप तैलिया स्किन या फिर ब्लैहेड्स से खुद को बचा सकते हैं।

2) फेस पर टोनर लगाने से आप स्किन के पीएच को बैलेंस कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से मुंहासों के निशान, भरे हुए छिद्रों और खुरदुरे धब्बों को हटाने में मदद मिलती है।

3) फेस टोनर स्किन को मॉइस्चराइज़र को ज्यादा अच्छे से अवशोषित करने में मदद करता है, ये मेकअप और डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करता है।

4) सही टोनर आपके चेहरे को हेल्दी चमक पाने में मदद कर सकता है। ये स्किन टोन को भी बेहतर कर सकता है।

कब और कैसे यूज करें फेस टोनर

फेस टोनर को सुबह और रात के समय यूज करना चाहिए। सुबह के समय इसे लगाने से ये आपकी स्किन को सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के लिए तैयार करता है और रात में इसे लगाने पर एक्सट्रा तेल और अशुद्धियों को हटाने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने चेहरे को साफ करें और फिर टोनर को कॉटन पैड या अपने हाथों से लगाएं। टोनर को अपनी स्किन पर धीरे से थपथपाएं। फेस टोनर को पलकों और होंठ जैसे सेंसेटिव हिस्सों पर लगाने से बचें। ध्यान रखें इसे लगाने के कुछ मिनट तक चेहरे को न छुए और इसे स्किन को सोखने दें। जब ये सूख जाए फिर मॉइस्चराइजर या सीरम लगाएं।

ये भी पढ़ें:चेहरे की चमक के लिए अपनाएं करिश्मा तन्ना की स्किन केयर टिप्स, खिल उठेगी त्वचा
ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे से पहले चेहरे पर चमक के लिए करें ये काम, हर लड़की पूछेगी सीक्रेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें