Local Protests Lead to Closure of Liquor Shop Near Hanuman Temple in Ballia बंद हुई शराब की दुकान, खुला मंदिर का ताला, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLocal Protests Lead to Closure of Liquor Shop Near Hanuman Temple in Ballia

बंद हुई शराब की दुकान, खुला मंदिर का ताला

Balia News - बलिया के मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया। महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 16 अप्रैल से दुकान को अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 16 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
बंद हुई शराब की दुकान, खुला मंदिर का ताला

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मवेशी अस्पताल रोड पर खुली अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान आखिरकार मंगलवार को वहां से हट गयी। इसके साथ ही बगल में स्थित हनुमान मंदिर का ताला खोल दिया गया। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ ही ढोल-नगाड़ा के बीच पूजा-अर्चना हुई। देर शाम साढ़े सात बजे हनुमानजी की आरती हुई। एक साथ होली-दीवाली मनायी गयी। नए आवंटन के बाद शराब की दुकान पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पास में ही खुल गयी थी। इसे लेकर मोहल्ले के लोग आंदोलित हो गए। शुरूआती दिनों में मंदिर के गेट पर ही धरना दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी आंदोलन में शामिल हो गयीं। लोगों का कहना था कि यदि प्रशासन शराब दुकान को नहीं हटा सकता तो मंदिर ही हटा दे। बात नहीं बनी तो आठ अप्रैल को मोहल्ले के लोगों ने मंदिर को काले तिरपाल से ढंक दिया और पूजा-पाठ भी बंद कर दिया गया। ऐलान किया कि जबतक दुकान नहीं हटेगी, मंदिर में पूजा-अर्चना बंद रहेगी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम, सीओ सिटी श्यामकांत व कोतवाल योगेन्द्र सिंह पहुंचे। लिखित आश्वासन दिया कि 16 अप्रैल से दुकान अन्यत्र जगह से संचालित होगी। इस क्रम में मंगलवार को ही दुकान का संचालन यहां बंद हो गया। गाड़ी पर लादकर शराब की बोतलों को अन्यत्र स्थल पर ले जाया गया। इसके बाद मोहल्ले के साथ ही आसपास के लोगों में खुशी दौड़ गयी। ढोल-नगाड़ा के बीच मंदिर को सजाया गया। शाम को साढ़े सात बजे पूजा-पाठ के बाद आरती की गयी। मोहल्ले के लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी जीत का जश्न मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।