धनबाद सांसद व बाघमारा विधायक टीम के बीच मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
चिटाहीधाम के फुटबॉल मैदान में सांसद ढुलू महतो और विधायक शत्रुघ्न महतो के बीच मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ। विधायक-11 ने पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से जीत हासिल की। यह मैच खेल प्रेमियों के लिए एक...

बरोरा, प्रतिनिधि। चिटाहीधाम के फुटबॉल मैदान में मंगलवार को सांसद और विधायक के बीच मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। मैच में धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। खेल का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से तय हुआ। जिसमें विधायक 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 गोल के अंतर से जीत दर्ज कर, मैत्री मैच का खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। चिटाहीधाम की फुटबॉल मैदान पर आयोजित इस मैत्री फुटबॉल मैच खेल प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। सांसद-11 टीम के कप्तान सांसद ढुलू महतो थे, तो दूसरी ओर विधायक-11 टीम के कप्तान विधायक शत्रुघ्न महतो थे। मैच के पहले हाफ में सांसद-11 की ओर से राजू ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। इसके बाद दूसरे हाफ में विधायक-11 की ओर से प्रशांत ने सटीक निशाना साधते हुए बराबरी का गोल दागा। दोनों टीमों का खेल का मुकाबला इतना जबरदस्त था कि दोनों टीमों ने अंत तक 1-1 की बराबरी पर रहा। मुकाबले में सांसद और विधायक के साथ कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की भागीदारी रही। जिन्होंने खेल भावना और समर्पण का परिचय दिया। प्रमुख खिलाड़ियों में मिंटु राउत, भोलू, काजल पाल, प्रदीप नियोगी, प्रदीप मुखर्जी, चेतु राय, सुरेन्द्र, बिनोद चौहान, अजय गोराई, गोपाल, लुधरा मुंडा और केशव का नाम शामिल है। मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि यह आयोजन केवल एक फुटबॉल मैच नहीं, बल्कि क्षेत्रीय समुदाय की एकता, सौहार्द और खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को प्रोत्साहित ही नहीं करते हैं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और आपसी भाईचारे को भी नई मजबूती प्रदान करता है। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय जनता की सक्रिय भागीदारी से यह मैत्री फुटबॉल मैच सफल हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।