Rainbow Club Dominates Varanasi Club 6-1 in Hockey Match with Aanchal Maurya s Hat-Trick आंचल की हैट्रिक, रेनबो क्लब जीता , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRainbow Club Dominates Varanasi Club 6-1 in Hockey Match with Aanchal Maurya s Hat-Trick

आंचल की हैट्रिक, रेनबो क्लब जीता

Varanasi News - वाराणसी में आंचल मौर्या की हैट्रिक सहित रेनबो क्लब ने अंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में वाराणसी क्लब को 6-1 से पराजित किया। रेनबो क्लब ने तेज खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 3 गोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 16 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
आंचल की हैट्रिक, रेनबो क्लब जीता

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आंचल मौर्या की है-ट्रिक सहित चार गोल से रेनबो क्लब ने मंगलवार को अंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में वाराणसी क्लब को 6-1 से पराजित किया।

बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में रेनबो क्लब ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। सातवें मिनट में आंचल ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 15 वें मिनट में विजय लक्ष्मी यादव के क्रॉस पास पर आंचल मौर्या ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। हॉफ टाइम से एक मिनट पहले आंचल मौर्या ने एकल प्रयास से गोल कर, जहां प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक लगाई। वहीं रेनबो क्लब को 3-0 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में वाराणसी क्लब की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। खेल के दूसरे मिनट में वाराणसी क्लब की प्रतिभा पटेल ने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। इस गोल के बाद रेनबो क्लब की टीम ने अपने आक्रमण को तेज किया। पांच मिनट बाद आंचल मौर्या ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 4-1 कर दिया। खेल के 32 वें मिनट में राधिका चौहान ने आंचल मौर्या के सटीक पास पर गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया। खेल के 37 वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को विजय लक्ष्मी यादव ने गोल में बदल कर स्कोर 6-1 कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।