Hindi Newsहरियाणा न्यूज़haryana will make department of future and cow sancturies in districts

हरियाणा में बनेगा 'भविष्य का डिपार्टमेंट' और हर गांव में गाय अभयारण्य; बजट में सीएम सैनी के बड़े ऐलान

  • सैनी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में कुल 219 वादे किए थे, जिनमें से 19 पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित करने का भी ऐलान हुआ है। इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट पर बागवानी उत्पादों के लिए एयर कार्गो फैसिलिटी भी बनाने का ऐलान हुआ है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 17 March 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा में बनेगा 'भविष्य का डिपार्टमेंट' और हर गांव में गाय अभयारण्य; बजट में सीएम सैनी के बड़े ऐलान

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को अपना पहला बजट पेश किया। मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार बजट पेश करते हुए नायब सैनी ने कई बड़े ऐलान भी किए। उन्होंने एक नया विभाग ही बनाने का फैसला लिया। सीएम सैनी ने ऐलान किया कि राज्य में नया डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर यानी भविष्य का विभाग बनाया जाएगा। यह विभाग भविष्य की नई तकनीकों के बारे में अध्ययन करेगा। इसके अलावा नई तकनीकों से होने वाले फायदों ओर उनके इस्तेमाल का अध्ययन करेगा एवं उनके बारे में आम लोगों को जानकारी देगा। नायब सैनी ने 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव दिया। यह 2024-25 के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा डेयरी, बागवानी, पशुपालन और मत्स्यपालन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत महिला कृषकों को एक लाख रुपये का ब्याज-मुक्त कर्ज दिया जाएगा।

सैनी ने बजट में एक अथॉरिटी के गठन की भी घोषणा की। यह अथॉरिटी ड्रग्स की तस्करी पर ऐक्शन लेगी। सीएम बनाया कि बजट के लिए आम लोगों से 11 हजार सुझाव प्राप्त हुए। इसके अलावा उन्होंने चुनाव से पहले पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र का भी जिक्र किया। सैनी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में कुल 219 वादे किए थे, जिनमें से 19 पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित करने का भी ऐलान हुआ है। इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट पर बागवानी उत्पादों के लिए एयर कार्गो फैसिलिटी भी बनाने का ऐलान हुआ है। राज्य के हर जिले में गाय अभयारण्य भी बनाए जाएंगे। ऐसा उपेक्षित गोवंश की सुरक्षा के लिए किया जाएगा ताकि वे आम किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचाएं और उन्हें सुचारू रूप से चारा-पानी मिलता रहे।

ये भी पढ़ें:CM सैनी के खिलाफ बयान देकर फंसे अनिल विज, भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस
ये भी पढ़ें:गद्दार, गद्दार, गद्दार…अनिल विज का नायब सिंह सैनी पर हमला, किसका नाम ले सुनाया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पहले बजट को देखने के लिए उनकी पत्नी सुमन सैनी भी पहुंची थीं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली एवं अन्य नेता भी विजिटर गैलरी में मौजूद थे। सैनी ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन का भी गठन किया जाएगा। इसके लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से 474 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी। बता दें कि नायब सिंह सैनी का यह पहला बजट है। उन्हें बीते साल मनोहर लाल खट्टर के सत्ता से विदा होने के बाद सीएम का पद मिला था। इसके बाद वह चुनाव में दोबारा जीतकर आए तो मुख्यमंत्री बने और अब उन्हें पहला बजट पेश करना का मौका मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें