What is India rank among the 10 most powerful navies in the world Which 13 AAP councillors left the party top news 10 सबसे दमदार नौसेनाओं में कितने नंबर पर भारत, AAP के किन 13 पार्षदों छोड़ी पार्टी, पढ़ें टॉप 5, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWhat is India rank among the 10 most powerful navies in the world Which 13 AAP councillors left the party top news

10 सबसे दमदार नौसेनाओं में कितने नंबर पर भारत, AAP के किन 13 पार्षदों छोड़ी पार्टी, पढ़ें टॉप 5

तकनीक और ताकत में अमेरिका सबसे आगे है, जबकि चीन के पास सबसे ज्यादा जहाज हैं। भारत इस सूची में किस स्थान पर है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़े खबर।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
10 सबसे दमदार नौसेनाओं में कितने नंबर पर भारत, AAP के किन 13 पार्षदों छोड़ी पार्टी, पढ़ें टॉप 5

ये हैं दुनिया की 10 सबसे दमदार नौसेनाएं, तुर्किए को पीछे छोड़ कितने नंबर पर है भारत?

वर्ल्ड डाइरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री वॉरशिप 2025 की ताजा सूची ने दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाओं का खुलासा किया है, जिसमें अमेरिका तकनीक और शक्ति के लिहाज से अव्वल है, जबकि चीन संख्या में सबसे आगे। आइए जानते हैं कि भारत कितने नंबर पर है। यहां पढ़ें पूरी खबर

क्या भारत-पाकिस्तान करने वाले थे परमाणु हमले? ट्रंप बोले- वे बहुत करीब थे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत है और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था जहां अगला चरण संभवतः परमाणु इस्तेमाल था। ट्रंप ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से इंटरव्यू में कहा, 'यह मेरी इतनी बड़ी सफलता है कि इसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा। वे बड़ी परमाणु शक्तियां हैं। उनमें जरा भी समानता नहीं है। वे आक्रोशित थे।' ट्रंप से पश्चिम एशिया की उनकी यात्रा से पहले की विदेश नीति की कुछ सफलताओं का जिक्र करते हुए पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत और पाकिस्तान को फोन किया था। ट्रंप ने जवाब दिया, 'हां, मैंने किया था।' यहां पढ़ें पूरी खबर

कौन हैं AAP के 13 पार्षद जिन्होंने छोड़ी पार्टी; एक तो MCD में सबसे सीनियर

आम आदमी पार्टी को एक बार फिर टूट का सामना करना पड़ा है। पार्टी के 13 निगम पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्षदों ने बताया है कि नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा। इस्तीफा देने वालों में शामिल पार्षद हिमानी जैन ने बताया कि अभी 15 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है। आगे और भी पार्षद हमारे साथ शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी 13 पार्षदों के नाम ही सामने आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

'रामायण' के अलावा इन फिल्मों में काम कर चुके हैं सुनील लहरी, नंबर 1 पर है ये मूवी

सुनील लहरी ने 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा कर लोगों को अपना मुरीद बना लिया। उन्होंने रामायण के अलावा कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको सुनील लहरी की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

ये इंडियन प्रीमियर लीग है...विदेशी खिलाड़ियों को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

IPL 2025 को 8 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है। इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर टेंशन के कारण इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए और अब जब आईपीएल फिर से शुरू हो रहा है तो उनमें से कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी या निजी कारणों के चलते वापस नहीं लौट रहे। ऐसे में आईपीएल टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा है कि ये 'इंडियन' प्रीमियर लीग है। यहां पढ़ें पूरी खबर