Shashi Tharoor Big Responsibility Given by Modi Government Says My Party Leadership मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी तो बोले शशि थरूर, मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी योग्यताओं..., India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsShashi Tharoor Big Responsibility Given by Modi Government Says My Party Leadership

मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी तो बोले शशि थरूर, मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी योग्यताओं...

सरकार द्वारा जिम्मेदारी दी जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी योग्यताओं या कमियों के बारे में अपनी राय रखने का हकदार है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी तो बोले शशि थरूर, मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी योग्यताओं...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अब भारत दुनिया को कूटनीति के जरिए से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की सच्चाई बताने जा रहा है। इसके लिए वह अमेरिका समेत विभिन्न देशों में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। हर प्रतिनिधिमंडल में अलग-अलग दलों के सांसद शामिल होंगे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को मोदी सरकार ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है, ''मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी योग्यताओं या कमियों के बारे में अपनी राय रखने का हकदार है, और मुझे लगता है कि यह वास्तव में उन्हें ही समझाना है। इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस बात का मैं सम्मान करता हूं, और मैं इस जिम्मेदारी को उसी तरह से पूरा करूंगा, जैसे मैंने अपने लंबे कार्यकाल में मुझे सौंपी गई हर जिम्मेदारी को पूरा किया है, चाहे वह संयुक्त राष्ट्र में हो या कांग्रेस पार्टी में।''

उन्होंने आगे कहा, ''इस विशेष मुद्दे सहित विभिन्न मुद्दों पर सोमवार और मंगलवार को हमारी संसदीय स्थायी समिति की बैठक है। निश्चित रूप से, मैंने उन्हें (पार्टी को) पहले कॉल के बारे में सूचित किया है, जो दो दिन पहले आया था। मैंने संसदीय मामलों के मंत्री को यह भी बताया कि मुझे लगता है कि वे विपक्षी दलों के पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे, और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे ऐसा करेंगे। जैसा कि मैंने कहा, मुझे यह पूरी तरह से उचित लगा कि देश को इस विशेष रूप से महत्वपूर्ण मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए।"

केंद्र सरकार ने विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष थरूर को आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख रखने के वास्ते विदेश जाने वाले सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी की तरफ से पाक प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखने के लिये चार नेताओं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, राज्य सभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को नामित किया गया है।