डीएसजीएमसी पुंछ हमले के पीडितों की मदद करेगी
डीएसजीएमसी ने पुंछ हमले में शहीद सिखों के परिवारों और गुरुद्वारे के लिए 10 लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने जम्मू के पुंछ में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए चार सिखों के परिवारों और तबाह गुरुद्वारा साहिब की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। कमेटी के मीडिया सेल चेयरमैन सुखविंदर सिंह बब्बर ने बताया कि ये फैसला कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने लिया है। इस राशि में से हर एक शहीद के परिवार को 2-2 लाख रुपये और गुरुद्वारा साहिब की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। बब्बर ने बताया कि ये मदद तुरंत जारी की जाएगी ताकि पीड़ित परिवारों और गुरुद्वारे को जल्द राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि कमेटी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने सदस्य सरदार भूपिंदर सिंह गिन्नी को पुंछ भेजा था। गिन्नी ने कृष्णा घाटी, मनकोट और पुंछ शहर में जाकर शहीदों के परिवारों से मुलाकात की और हमले में क्षतिग्रस्त गुरुद्वारों का मुआयना किया। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कमेटी ने ये मदद देने का फैसला किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।