Kumaun University Implements Strict Biometric Attendance for Staff Punctuality कुविवि में अब देर से आने पर होगी सख्त कार्रवाई, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Implements Strict Biometric Attendance for Staff Punctuality

कुविवि में अब देर से आने पर होगी सख्त कार्रवाई

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए समय पर कार्यालय पहुंचना अनिवार्य कर दिया है। कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज करेंगे। समयपालन न करने पर चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 17 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
कुविवि में अब देर से आने पर होगी सख्त कार्रवाई

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने समयपालन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। विवि प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अब सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए समय से कार्यालय पहुंचना अनिवार्य कर दिया है। कर्मचारी अपनी उपस्थिति केवल बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से ही दर्ज करेंगे, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्णय उत्तराखंड शासन के पूर्व में जारी शासनादेशों के अनुपालन में लिया गया है, जिसमें राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कुलसचिव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन सुबह 10:15 बजे (कुलपति कार्यालय हेतु 9:45 बजे) नामित अधिकारी बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा करेंगे।

समय पर उपस्थिति दर्ज न कराने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, महीने में एक दिन देर से आने पर मौखिक चेतावनी दी जाएगी, दो दिन देर से आने पर लिखित चेतावनी, तीन दिन पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश काटा जाएगा और यदि कोई कर्मचारी चार या उससे अधिक दिन देर से आता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने कहा है कि विवि की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने को यह कदम जरूरी था। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से समयपालन की अपेक्षा जताई है और यह भी स्पष्ट किया है कि निर्देशों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।