100 किमी भीतर दुश्मन को किया तबाह, आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा; ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवादियों को ऐसा करारा जवाब दिया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है और पहली बार आजादी के बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “जब से प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से आतंकवादी हमलों का ऐसा जवाब दिया गया है कि पूरी दुनिया हैरान है और पाकिस्तान घबराया हुआ है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर तबाह कर दिए गए।”
100 किलोमीटर भीतर दुश्मन तबाह: अमित शाह
उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना ने कुल 9 ऐसे ठिकानों को ध्वस्त किया जहां आतंकियों की ट्रेनिंग होती थी और जो उनके छिपने की जगहें थीं। शाह ने कहा, “हमारी सेना ने आतंकियों को ऐसा जवाब दिया कि उनके शिविर 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर तबाह किए गए।”
पाक की परमाणु धमकियों पर शाह का वार
पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को लेकर भी शाह ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जो हमें एटम बम की धमकी देते थे, उन्हें लगता था कि भारत डर जाएगा। लेकिन हमारी सेना, नौसेना और वायुसेना ने उन्हें ऐसा जवाब दिया है कि अब पूरी दुनिया हमारे धैर्य और पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ कर रही है।”
शाह ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना की बहादुरी का परिणाम है कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि पहले से तैयारी करके दुश्मनों को सबक सिखाता है।