बेस्ट पोर्ट्रेट कैमरा फोन का इंतजार खत्म, इस दिन आ रहा है Vivo V50e; ऐसे हैं फीचर्स
वीवो जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया कैमरा फोन Vivo V50e पेश करने जा रहा है। इस डिवाइस से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे थे और अब इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है।

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की बात हो तो चाइनीज ब्रैंड Vivo का जिक्र जरूर होता है और कंपनी जल्द मिडरेंज सेगमेंट में धांसू कैमरा स्मार्टफोन Vivo V50e पेश करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में कंपनी जबरदस्त पोट्रेट कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप लेवल डिस्प्ले देने वाली है। पहले ही इसके फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन को टीज किया गया था और अब इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है।
ब्रैंड ने कन्फर्म कर दिया है कि Vivo V50e को भारतीय मार्केट में 10 अप्रैल, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा स्लीक डिजाइन दिया जाएगा। सामने आया है कि डिवाइस कई आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स के साथ आएगा और इसमें 50MP AI सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। ऐसे में प्राइमरी कैमरा के अलावा सेल्फी कैमरा भी बेहतरीन पोट्रेट फोटोग्राफी का फायदा यूजर्स को देगा।
ऐसा होगा Vivo V50e का कैमरा सेटअप
वीवो के नए फोन में Sony मल्टीफोकल प्रो पोट्रेट का फायदा मिलेगा। सामने आया है कि इसमें तीन अलग-अलग फोकल लेंथ के साथ वर्सेटाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दिया जाएगा। Qual-Curved AMOLED डिस्प्ले वाले फोन में 50MP Eye-AF ग्रुप सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फायदा मिलेगा। इसमें भारतीय मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव वेडिंग पोट्रेट स्टूडियो मिलता है।
नए Vivo V50e में मिलने वाले Smart AI फीचर्स की बात करें तो उनकी लिस्ट में AI Image Expander, AI Note Assist, Circle-to-Search, AI Transcript Assist वगैरह सब शामिल हैं। कटिंग एज कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा अगले कुछ दिनों में होगा। इसे दो कलर ऑप्शंस- सैफायर ब्लू और पर्ल वाइट में पेश किया जाएगा और इसकी मोटाई केवल 0.73 इंच होने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।