iQOO का 6000mAh की बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, 11999 रुपये में खरीदने का मौका
आइकू के इस फोन को आप अमेजन पर 1500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ यह फोन 11,999 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 404 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।
15 हजार रुपये से कम में एक धांसू फोन की तलाश कर रहे हैं, तो iQOO Z9x 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 13,499 रुपये है। खास बात है कि इसे आप अमेजन पर 1500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ यह फोन 11,999 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 404 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।

फोन पर इस वक्त अलग से कोई बैंक ऑफर नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर में आपको फोन पर अडिशनल डिस्काउंट जरूर मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी के एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
आइकू के इस बजट स्मार्टफोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन का यह वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए आइकू के इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइंड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।