OnePlus टैबलेट सबसे कम कीमत में, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये पांच मॉडल, देखें लिस्ट oneplus tablet at lowest price during amazon mega electronics days sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus tablet at lowest price during amazon mega electronics days sale

OnePlus टैबलेट सबसे कम कीमत में, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये पांच मॉडल, देखें लिस्ट

Amazon Mega Electronics Days शुरू हो चुकी है। सेल में अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स 75 फीसदी तक छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए सेल में बहुत कुछ है। लिस्ट में वनप्लस का टैब भी शामिल है, जो अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

Amazon Mega Electronics Days शुरू हो चुकी है। सेल में अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स 75 फीसदी तक छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए सेल में बहुत कुछ है। यहां हम आपको सेल में मिल रही पांच बेस्ट टैबलेट डील्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में वनप्लस का टैब भी शामिल है, जो अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। देखें आपके लिए कौन सा मॉडल बेस्ट रहेगा...

OnePlus टैबलेट सबसे कम कीमत में, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये पांच मॉडल, देखें लिस्ट

Lenovo Tab Plus

Loading Suggestions...

सेल में टैबलेट मॉडल ऑफर के बाद 18,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसमें ऑक्टा JBL हाई-फाई स्पीकर लगे हैं। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 11.5 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 8600mAh बैटरी मिलती है।

OnePlus Pad Go

Loading Suggestions...

वनप्लस का यह टैब अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। सेल में टैबलेट मॉडल ऑफर के बाद 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसमें डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर लगे हुए हैं। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 11.35 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8000mAh बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें:सबसे पतले iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल लीक, गैलेक्सी एज से भी कम कैपेसिटी

Samsung Galaxy Tab A9+

Loading Suggestions...

सेल में टैबलेट मॉडल 20,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन SM6375 प्रोसेसर और 7040mAh बैटरी मिलती है।

Honor Pad X9

Loading Suggestions...

सेल में टैबलेट मॉडल ऑफर के बाद 16,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसमें 6 स्पीकर्स लगे हुए हैं। इसमें 8GB रैम और 5GB टर्बो रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 11.5 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर और 13 घंटे तक बैटरी लाइफ वाली 7250mAh बैटरी मिलती है।

Lenovo Tab P12

Loading Suggestions...

सेल में टैबलेट मॉडल ऑफर के बाद 22,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसमें डोल्बी एटमॉस के साथ चार JBL स्पीकर लगे हैं। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 12.7 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 10,200mAh बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।