JEE Advanced Exam 2023 Candidates Struggle with Difficult Math Questions Amid Reduced Number of Questions जेईई एडवांस्ड : सवाल हुए कम पर हल करने में लगा समय, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJEE Advanced Exam 2023 Candidates Struggle with Difficult Math Questions Amid Reduced Number of Questions

जेईई एडवांस्ड : सवाल हुए कम पर हल करने में लगा समय

मुजफ्फरपुर में जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दौरान गणित के सवालों ने परीक्षार्थियों को सबसे अधिक कठिनाई दी। इस बार कुल 48 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के 16-16 सवाल थे। पिछले साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
जेईई एडवांस्ड : सवाल हुए कम पर हल करने में लगा समय

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई एडवांस्ड में इस बार सवाल कम हो गए, लेकिन उनको हल करने में परीक्षार्थियों को कठिनाई हुई और समय भी अधिक लगा। रविवार को आयोजित जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में दोनों पाली में गणित के सवाल सबसे कठिन रहे। वहीं, केमेस्ट्री के सवालों ने परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत दी। जेईई एडवांस्ड के पेपर 2 की परीक्षा में पूर्णांक प्रकार के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों का पसीना छुड़ाया। परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर 2 की अपेक्षा पेपर एक ही हमें अधिक कठिन लगा। जिले में तीन केन्द्रों पर परीक्षा हुई। लगभग 1500 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की पहली पाली की परीक्षा नौ बजे से शुरू हुई।

साढ़े आठ बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्नों की संख्या से लेकर पैटर्न तक की जानकारी दी। परीक्षार्थी अविनाश कुमार, अनीशा आदि ने बताया कि इस बार 48 प्रश्न पूछे गए हैं। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 16-16 सवाल थे। पूर्णांक पिछले साल के अनुसार ही रहे। लेकिन, पिछले साल की अपेक्षा सवालों की संख्या कम थी। पिछले साल 51 सवाल पूछे गए थे। हालांक, परीक्षार्थियों में इससे खुशी की अपेक्षा चिंता अधिक थी। एजुकेशन एक्सपर्ट भारतेन्दु, एमके झा ने बताया कि पूर्णांक को कम नहीं किया गया है। प्रश्नों की संख्या कम की गई। लेकिन, सवालों का स्तर कठिन किया गया था। इस कारण एक-एक सवाल को हल करने में परीक्षार्थियों को अधिक समय लगा। कई सवालों को परीक्षार्थी छू भी नहीं पाए जेईई मेंस में 80 पंर्सेटाइल से अधिक लाने वाले और 12वीं बोर्ड में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थी भी जेईई एडवांस्ड में कई सवालों को छू भी नहीं पाए। परीक्षार्थियों ने कहा कि गणित में मैट्रिक्स, भौतिकी में मोशन आदि से पूछे गए सवाल काफी कठिन थे। एक-एक सवाल पर अधिक समय लगने के कारण कई सवाल तक वे पहुंच भी नहीं पाए। सवालों का जो स्तर था, उससे नहीं लग रहा कि कटऑफ ऊपर जाएगा। वर्ष 2015 में पूछे गए थे 120 सवाल एक्सपर्टस ने बताया कि वर्ष 2015 में 120 प्रश्न पूछे गए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार प्रश्नों की संख्या कम ज्यादा हुई है। साल 2016 से 2020 तक 5 साल में 108 प्रश्न पूछे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।