Jio airtel and vi data packs under rupees 140 जियो, एयरटेल और Vi के गजब प्लान, ₹140 से कम में दूर होगी डेटा खत्म होने की टेंशन
Hindi Newsफोटोगैजेट्सजियो, एयरटेल और Vi के गजब प्लान, ₹140 से कम में दूर होगी डेटा खत्म होने की टेंशन

जियो, एयरटेल और Vi के गजब प्लान, ₹140 से कम में दूर होगी डेटा खत्म होने की टेंशन

अगर आप किफायती दाम में बेस्ट डेटा ऐड-ऑन प्लान की तलाश में हैं, तो भी इन कंपनियों के पोर्टफोलियो में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के 140 रुपये से कम की कीमत वाले कुछ डेटा पैक्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको 12जीबी डेटा मिलेगा।

Kumar Prashant SinghSun, 18 May 2025 01:03 PM
1/7

जियो, एयरटेल और Vi के गजब प्लान, ₹140 से कम में मिलेगा खूब सारा डेटा

रेग्युलर प्लान में ऑफर किया जा रहा डेली डेटा अगर कम पड़ जाता है, तो आप डेटा पैक्स को यूज कर सकते हैं। टेलिकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स को डेटा पैक्स के कई ऑप्शन दे रही हैं। वहीं, अगर आप किफायती दाम में बेस्ट डेटा ऐड-ऑन प्लान की तलाश में हैं, तो भी इन कंपनियों के पोर्टफोलियो में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के 140 रुपये से कम की कीमत वाले कुछ डेटा पैक्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको 12जीबी डेटा मिलेगा।

2/7

जियो का 139 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान यानी डेटा ओनली पैक 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 12जीबी डेटा मिलेगा।

3/7

जियो का 100 रुपये वाला प्लान

जियो का यह डेटा ओनली पैक 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

4/7

एयरटेल का 121 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस डेटा ऐड-ऑन प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 6जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

5/7

एयरटेल का 100 रुपये वाला प्लान

इस डेटा ऐड-ऑन पैक में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 5जीबी डेटा देता है। इसमें कंपनी जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

6/7

Vi का 139 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 12जीबी डेटा मिलेगा। (Photo: Freepik)

7/7

Vi का 101 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस भी मिलेगा। (Photo: Freepik)