विधायक के नेतृत्व में गंगेश्वरी ब्लाक से निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा
Amroha News - रहरा। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को गंगेश्वरी ब्लाक से शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा गांव भर में घूमी। मुख्य अतिथि के रूप

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को गंगेश्वरी ब्लाक से शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा गांव भर में घूमी। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने तिरंगा यात्रा को संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी है। पाक में घुसकर उनके कई आतंकी अड्डे तबाह कर दिए गए। इस मौके पर गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी, भाजपा के आदमपुर मंडल अध्यक्ष राजीव गोयल, प्रमोद त्यागी, ब्रह्मदत्त त्यागी, सत्येंद्र त्यागी, आमोद त्यागी, पप्पू प्रधान, धर्मपाल प्रधान, रामपाल खड़गवंशी, विशाल त्यागी, रतन प्रधान, हेतराम प्रधान, दिनेश कुमार, अमरपाल सिंह, तेजपाल, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।