पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
Rampur News - यूपी एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के युवक शहजाद को गिरफ्तार किया है। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट्स को दीं। वह...

यूपी एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब है, जो टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है। उसे मुरादाबाद से पकड़ा गया है, जहां वह पिछले कुछ समय से रहकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एटीएस के अनुसार शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वहीं से उसका संपर्क आईएसआई के एजेंट्स से हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शहजाद पाकिस्तान और भारत के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तस्करी करता था।
इसी तस्करी की आड़ में वह आईएसआई के लिए जासूसी करने लगा। उसने भारत की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट्स को मुहैया कराई हैं। इतना ही नहीं, शहजाद भारत में रह रहे आईएसआई एजेंट्स को पैसे भी पहुंचाता था। शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करक के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में है। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को साझा किया है। आरोप है कि शहजाद रामपुर व यूपी के कई हिस्सों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स द्वारा करवाया जाता था। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करक के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में एटीएस ने मुरादाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक रामपुर के टांडा का रहने वाला है। गिरफ्तारी एटीएस ने की है, वही आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। -विद्या सागर मिश्र, एसपी रामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।