गर्मी के मौसम में तेज धूप और बढ़ते तापमान का असर ना सिर्फ हमारे शरीर पर पड़ता है, बल्कि हमारे स्मार्टफोन पर भी होता है। ज़्यादा गर्मी के कारण फोन हीटिंग इशू, बैटरी ड्रेन, सिस्टम स्लोडाउन या फिर हार्डवेयर डैमेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हम आपको गर्मी में फोन को सुरक्षित और ठंडा रखने के कुछ बेहद असरदार टिप्स दे रहे हैं।
गर्मी में सीधा सूरज का संपर्क फोन को तेजी से गर्म कर सकता है। अगर फोन लंबे समय तक धूप में रहता है, तो उसकी बैटरी खराब हो सकती है और परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।
गर्मी के मौसम में बैटरी जल्दी गरम होती है, और जरूरत से ज्यादा चार्जिंग करने पर यह समस्या और बढ़ सकती है। फोन को 80-90 प्रतिशत तक चार्ज करें और 20 प्रतिशत से कम बैटरी होने से पहले चार्जिंग शुरू करें।
कई बार फोन की हीटिंग का कारण उसका कवर भी होता है, खासकर मोटे और रबर वाले कवर। ये फोन से गर्मी निकलने नहीं देते और उसे ज्यादा गर्म बना देते हैं।
गर्मी में फोन का प्रोसेसर ज्यादा लोड सहन नहीं कर पाता, इसलिए ज्यादा ऐप्स और गेम्स फोन को जल्दी गर्म कर सकते हैं। बैटरी सेवर मोड का यूज करें, इससे फोन कम पावर इस्तेमाल करेगा और गर्मी कम होगी।
मोबाइल डेटा, GPS और ब्लूटूथ का लगातार उपयोग फोन को ज्यादा गरम कर सकता है। जब जरूरत न हो तो WiFi, मोबाइल डेटा और GPS को बंद कर दें।
बहुत से लोग फोन गर्म होने पर इसे तुरंत ठंडी जगह या फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से फोन को नुकसान हो सकता है।
अगर आपका चार्जर नकली या खराब क्वालिटी का है, तो वह फोन को गर्म कर सकता है और बैटरी लाइफ को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा ओरिजिनल चार्जर और केबल यूज करें।
कई बार फोन गर्म होने की समस्या सॉफ़्टवेयर बग्स की वजह से भी होती है। नए अपडेट्स में हीट मैनेजमेंट फीचर को बेहतर बनाया जाता है।
गर्मियों में कार के अंदर तापमान बहुत ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे फोन को नुकसान हो सकता है। फोन को कभी भी धूप में खड़ी कार के अंदर ना छोड़ें।
गर्मी के मौसम में ज्यादा पावरबैंक इस्तेमाल करने से भी फोन ज्यादा गर्म हो सकता है। पावरबैंक इस्तेमाल करते समय फोन को ज्यादा देर तक चार्ज न करें।