मौका! OnePlus 12 पर पूरे 19 हजार रुपये की छूट, यह डील चूकना नहीं चाहेंगे आप
टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से इसके पावरफुल डिवाइस OnePlus 12 फोन को 19000 रुपये की तगड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स सभी का फायदा मिल रहा है।

प्रीमियम सेगमेंट में नया फोन खरीदना चाहते है तो आपको OnePlus 12 खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर शानदार छूट दे रही है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म ना सिर्फ कीमत में कटौती कर रहा है, बल्कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी अलग से ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं कि इस फोन पर कितने डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।
ग्राहकों के लिए इन दिनों Amazon पर OnePlus 12 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 51,998 रुपये कीमत में लिस्ट किया गया है। अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी कीमत घटकर 45,998 रुपये रह जाएगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
वहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 46,100 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट का सही फायदा आपके पुराने फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है। इस फोन को पिछले साल 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, यानी अभी इसे 19,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 12 में 6.82 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल मिलता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे यह दमदार परफॉर्मेंस देता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5400mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए यह IP65 रेटिंग के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.3 x 75.8 x 9.15mm है और वजन 220 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।