Google Chrome के करोड़ों यूजर्स खतरे में, चोरी हो सकता है डेटा, सरकार का अलर्ट
Google Chrome चला रहे यूजर्स एक बार फिर खतरे में है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक उच्च जोखिम वाली चेतावनी जारी की है।

Google Chrome चला रहे यूजर्स एक बार फिर खतरे में है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक उच्च जोखिम वाली चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि विंडोज, मैकओएस और लिनक्स पर गूगल क्रोम के पुराने वर्जन्स की खामियों का वर्तमान में हैकर्स द्वारा फायदा उठाया जा रहा है।
कौन से वर्जन खतरे में?
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने कहा कि विंडोज और मैक पर 136.0.7103.113/.114 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन्स और लिनक्स पर 136.0.7103.113 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन में कई सुरक्षा खामियां हैं, जिनका फायदा हैकर्स द्वारा उठाया जा सकता है। ये खामियां नीचे बताए कारणों से जनरेट होती हैं:
- ब्राउजर लोडर में अपर्याप्त पॉलिसी इंफोर्समेंट।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें

28% OFF

Lenovo LOQ (83DV007GIN) Laptop (Core I5 13th Gen/16 GB/512 GB SSD/Windows 11/6 GB)
Luna Grey
16 GB RAM
512 GB SSD

₹80990
₹112990खरीदिये

41% OFF

Asus Zenbook 14 UM3402YA KP741WS Laptop (AMD Octa Core Ryzen 7/16 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Jade Black
16 GB RAM
512 GB SSD

₹69990
₹118990खरीदिये

33% OFF

Asus VivoBook 16 X1605VA MB946WS Laptop (Core I9 13th Gen/16 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Cool Silver
16 GB RAM
512 GB SSD

₹77990
₹116990खरीदिये
- क्रोमियम-बेस्ड ब्राउजर्स में इंटर-प्रोसेसर कम्युनिकेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले कंपोनेंट मोजो में गलत हैंडलिंग।
एजेंसी का कहना है कि इन अटैक का टारगेट गूगल क्रोम का उपयोग करने वाले सभी एंड-यूजर्स ऑर्गेनाइजेशन और इंजिविजुअल्स हो सकते हैं।
क्यों खतरनाक हैं ये खामियां?
एजेंसी के अनुसार, गूगल क्रोम में खामियां किसी रिमोट हमलावर को मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकता हैं, जिससे उन्हें यूजर के सिस्टम का पूरा कंट्रोल मिल सकता है। इससे क्या नुकसान हो सकते हैं, नीचे देखें:
- संवेदनशील डेटा का खुलासा या चोरी
- सिस्टम की इंटिग्रिटी से समझौता
- संभावित मैलवेयर इंजेक्शन या स्पाइवेयर इंस्टॉलेशन
एजेंसी ने यह भी चेतावनी दी है कि इसकी एक खामी विशेष रूप से गंभीर है, क्योंकि इसका उपयोग हैकर्स द्वारा वास्तविक दुनिया में हमले के लिए किया जा रहा है, जिससे यह एक गंभीर खतरा बन गया है।
सेफ रहने के लिए तुरंत करें ये काम
अच्छी खबर यह है कि एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि डेस्कटॉप के लिए गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन में इन खामियों को पहले ही ठीक कर दिया गया है। इसलिए, साइबर सुरक्षा एजेंसी यूजर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स से आग्रह करती है कि वे अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को तुरंत लेटेस्ट अपडेट पर अपडेट करें।
डेस्कटॉप पर अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- गूगल क्रोम ओपन करें, क्रोम मेनू पर टैप करें और फिर हेल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अबाउट गूगल क्रोम पर क्लिक करें।
- आपका ब्राउजर ऑटोमैटिकली अपडेट के लिए चेक करेगा और यदि कोई अपडेट उपलब्ध है तो उसे खुद-ब-खुद इंस्टॉल कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।