Blood Donation Camp Organized by Humanity Message Foundation with Enthusiastic Participation शिविर में 40 युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBlood Donation Camp Organized by Humanity Message Foundation with Enthusiastic Participation

शिविर में 40 युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को मोहल्ला नौगजा स्थित दरगाह मियां मौज में किया गया। जिसका श

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 40 युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को मोहल्ला नौगजा स्थित दरगाह मियां मौज में किया गया। जिसका शुभारंम हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ.सिराजउद्दीन हाशमी और आलिमेदीन मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं का जोश देखते ही बनता था। शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र, ट्राफी और एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, 100 से अधिक लोगों का हीमोग्लोबिन तथा ब्लड ग्रुप की जांच भी हुई। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।

रक्तदान से हम किसी का भी जीवन बचा सकते है। इसलिए मरीजों की जान बचाने के लिए स्वयं रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। इससे शरीर में ना कोई कमी आती है और ना ही कोई कमजोरी। उन्होंने इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन के कार्य को सराहा। कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए फाउंडेशन पदाधिकारी हमेशा तत्पर रहते है। इस दौरान मुफ्ती हमजा अब्बासी, डा.जमशेद कमाल, आसिम अब्बासी, हाजी नसीम खान, कौसर अब्बासी, मरगूब सिद्दीकी, मास्टर असलम उस्मानी, फहीम शाहनवाज, कमर नकवी, इकबाल खान, अदनान मसरूर, मोहम्मद अहमद जैदी, फैजी खान, मास्टर शाहनवाज, काशिफ खान, अल्ताफ सलमानी, फरमान अहमद, मजहर मालिक, दिलशाद मूवीज, मोहम्मद फराज, सैफ सिद्दीकी एडवोकेट, आसिफ सुल्तान एडवोकेट, नूर आलम, गुल मोहम्मद आदि मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष अबसार सिद्दीक़ी और महासचिव फहीम नबी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।