Amazon Prime यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब बिना Ads वीडियो देखने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे Shock for Amazon Prime users have to watch ads during show movies in India starting 17 June pay extra for ad free option, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Shock for Amazon Prime users have to watch ads during show movies in India starting 17 June pay extra for ad free option

Amazon Prime यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब बिना Ads वीडियो देखने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

अब अगर आप Amazon Prime Video पर बिना ऐड्स के कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 17 जून 2025 से यह बदलाव लागू होगा। जानें इस बारे में सभी डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
Amazon Prime यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब बिना Ads वीडियो देखने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

अगर आप अमेजन प्राइम पर वीडियो देखते हैं तो अब आपको इसके बीच में ऐड्स देखने को मिलेंगे जो मजा किरकिरा करेंगे। Amazon Prime Video भारत में अपने यूजर्स को अब विज्ञापन (Ads) दिखाने जा रहा है। 17 जून 2025 से यह बदलाव लागू होगा। कंपनी ने ईमेल के जरिए यूजर्स को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिका, यूके और अन्य देशों में Prime Video पर ऐड शुरू किए जा चुके हैं।

अब Ads-Free देखने के लिए देना होगा Extra चार्ज

अगर आप बिना विज्ञापन के कंटेंट देखना चाहते हैं, तो Amazon Prime Video अब एक Ad-Free Add-On Plan लेकर आया है, जिसे मौजूदा Prime मेंबरशिप के ऊपर जोड़ना होगा। बिना ऐड के अमेजन प्राइम देखने के लिए आपको हर महीने 129 रुपये और सालभर के लिए 699 रुपये का चार्ज देना होगा रखा गया है। बता दें कि यह डिस्काउंटेड प्राइस है इसकी असली कीमत पूरे साल के सब्सक्रिप्शन के लिए 999 रुपये बताई गई है। इस नए Add-On प्लान का सब्सक्रिप्शन प्रोसेस 17 जून 2025 से शुरू होगा।

Prime Membership में कोई बदलाव नहीं

कंपनी ने साफ किया है कि मौजूदा Prime मेंबरशिप की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी अमेजन Prime प्लान के महीनेभर चलने वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और वार्षिक Prime प्लान की कीमत 1499 रुपये है। वहीं Prime Lite प्लान की कीमत 799 रुपये सालाना है जिसमें पहले से ही विज्ञापन शामिल हैं और कंटेंट केवल 720p रेजॉल्यूशन में मोबाइल या TV पर देखा जा सकता है।

क्यों लाया जा रहा यह बदलाव?

Amazon ने कहा है कि विज्ञापन दिखाने का उद्देश्य बेहतर कंटेंट में इन्वेस्टमेंट को जारी रखना है। कंपनी का दावा है कि Prime Video पर दिखने वाले विज्ञापन पारंपरिक टीवी और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की तुलना में “काफी कम” होंगे।

Amazon Prime Membership के फायदे

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कई अन्य फायदे मिलते हैं, जैसे: फ्री डिलीवरी, Same-Day और One-Day डिलीवरी, Prime Video, Prime Music, Prime Gaming और Prime Reading का ऐक्सेस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।