किसानों के अधिगृहित जमीन और मकान का बकाया मुआवजा का हो भुगतान
सुपौल में किसान संघर्ष के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने मोदी-शाह सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों की जमीनें अडानी और अंबानी को बेचने की कोशिश कर रही है। धरना में कई नेताओं ने...

सुपौल । जिला किसान संघर्ष तत्वावधान में मंगलवार को डिग्री कॉलेज चौक पर जिला संयोजक शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने किया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने का मोदी- शाह की सरकार किसानों के जमीन को हड़प कर अडानी अंबानी के हाथों नीलाम कर देना चाहती है। इसलिए किसानों को जमीन से बेदखल करने के लिए एक तरफ जमाबंदी रद्द कर रही है और दूसरी तरफ न उनके अनाज का लाभकारी मूल्य दे रही है। तीसरी तरफ दाखिल खारिज के नाम पर किसानों का लूट जारी है।
धरना को अखिल भारतीय किसान महासभा सह माले जिला सचिव जयनारायण यादव,ऐक्टू के जिला सचिव सह माले नेता अरविंद कुमार शर्मा,कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी,शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, किसान नेता प्रो.राजेंद्र प्रसाद साह,प्रो.प्रमोद यादव पिपरा,रवि कुमार गुड्डू,अनमोल यादव,महेंद्र साहू,बोधि यादव त्रिवेणीगंज,वीरेन्द्र साह मुखिया कुशहा,कलाधर यादव,देवेंद्र यादव,महेंद्र मेहता,प्रो.राजेंद्र प्रसाद यादव,तेज नारायण खेरवार बसंतपुर,नंदकिशोर कुसियेत,गुलाब सिंह छातापुर,नवल किशोर मेहता,जितेंद्र कुमार अरविंद, ललन धैरकार महादेव यादव सरायगढ़,श्रीलाल गोठिया बसंतपुर,ऐक्टू और अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड जितेंद्र चौधरी,पैक्स अध्यक्ष कुसहा मिथिलेश यादव,सत्यनारायण यादव ,इदरीश अंसारी,बबलू जी आदि सैकड़ों नेताओं ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।