Chhattisgarh, 14 Naxalites including 5 women surrendered, including those with reward of Rs 16 lakh एनकाउंटर का खौफ: 5 महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 16 लाख के इनामी शामिल, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh, 14 Naxalites including 5 women surrendered, including those with reward of Rs 16 lakh

एनकाउंटर का खौफ: 5 महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 16 लाख के इनामी शामिल

एनकाउंटर में मारे जाने के डर से संगठन से जुड़े नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं। सुकमा में 5 महिला सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, सुकमाTue, 13 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
एनकाउंटर का खौफ: 5 महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 16 लाख के इनामी शामिल

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी संगठन में दहशत है। एनकाउंटर में मारे जाने के डर से संगठन से जुड़े नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं। सुकमा में 5 महिला सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। आज एसपी कार्यालय में सरेंडर करने वाले 5 महिला और 3 पुरूष नक्सली पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले फोर्स को नुकसान पहुंचाने, आगजनी, हत्या सहित कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बुजुर्ग संग महिला ने की घिनौनी हरकत, अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर की अपलोड
ये भी पढ़ें:ये भारत का अपमान...; मोदी जी आप कहां छिपे हैं? जवाब दीजिए- आप सांसद संजय सिंह

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

1. कुहरम भीमा कटेकल्याण एरिया कमेटी पार्टी सदस्य

2. तेलाम हिड़मा नगाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष

3. महिला माड़वी पोज्जे प्लाटून नम्बर 26 पार्टी सदस्या

4. महिला पोड़ियाम आयते प्लाटून नम्बर 26 पार्टी सदस्या

5. महिला माड़वी मंगड़ी, पेद्दाबोड़केल आरपीसी केएमएस अध्यक्ष

6. सोड़ी सोना, गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्य

7. महिला मड़कम हुंगी, दक्षिण बस्तर डिवीजन सीएनएम पार्टी सदस्य

8. महिला रवा लख्खे, नागाराम आरपीसी केएमएस अध्यक्ष

9. गोंगे उर्फ सरियम आयता, पालाचलमा आरपीसी मिलिशिया सदस्य

10. सोड़ी केसा, कंचाल आरपीसी मिलिषिया सदस्य

11. कुंजाम गंगा, साकलेर आरपीसी मिलिषिया सदस्य

12. माडवी मूका, साकलेर आरपीसी मिलिषिया सदस्य

13. माड़वी देवा उर्फ पाड़ा देवा, पालागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष

14. तेलाम पोज्जा, नागाराम आरपीसी मिलिशिया सेक्शन, डिप्टी कमाण्डर

एंटी नक्सल ऑपरेशन से दहशत

बता दें कि छत्तीसगढ़ से मार्च-2026 तक नक्सलवाद को खत्म की डेडलाइन केंद्र सरकार ने तय किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बस्तर संभाग में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की आए दिन खबरें आ रही है, जिसमें कई बड़े कैडर के नक्सली मारे भी जा रहे हैं, जिससे संगठन में दहशत है। यही वजह है कि नक्सली तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सरेंडर कर रहे हैं।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।