Suspicious Death of Bihar Police Constable Kamal Minj Found in Cornfield हवलदार की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuspicious Death of Bihar Police Constable Kamal Minj Found in Cornfield

हवलदार की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

बिहारीगंज के मंजौरा पुलिस कैम्प में कार्यरत हवलदार कमिल मिंज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव रामपुर डेहरू के एक मक्के के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
हवलदार की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंजौरा पुलिस कैम्प में कार्यरत हवलदार कमिल मिंज की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत हवलदार का शव मंजौरा पंचायत से सटे जोतैली पंचायत के रामपुर डेहरू स्थित एक मक्के के खेत से बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंच जायजा लिया और मृत हवलदार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पूर्व खेत में शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ स्थल पर पहुंचने लगी। लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही थी। इसी क्रम में शव की पहचान मंजौरा पुलिस कैम्प में कार्यरत हवलदार कमिल मिंज के रूप में हो गई।

बताया गया कि हवलदार कमिल मिंज सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे कैंप से निकले थे। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक हवलदार झारखंड राज्य के निवासी हैं। सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी ने भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रहने की बात कही है। मृतक की पत्नी उषा बाला जयंती कुजूर के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। आवेदन में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।