वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश में लगा रहता है। यही कारण है कि वॉट्सऐप एक के बाद एक नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई कमाल के फीचर्स की एंट्री हुई है। आज हम आपको इन्हीं फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें बीटा वर्जन के साथ स्टेबल वर्जन में रोलआउट हुए फीचर शामिल हैं।
वॉट्सऐप का यह फीचर रिसीव हुए वॉइस मेसेज को ऑटोमैटिकली ट्रांसक्राइब करने का ऑप्शन देता है। वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए ऑटोमैटिकली, मैन्युअली और नेवर का ऑप्शन मिलता है। यूजर अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.70 में ऑफर किया जा रहा है।
वॉट्सऐप यूजर्स की चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए 8 नए इमोजी लाया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार ये इमोजी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.6 में ऑफर किए जा रहे हैं। Unicode 16.0 के इन इमोजी को इमोजी कीबोर्ड से ऐक्सेस किया जा सकता है। इन इमोजी की मदद से यूजर चैटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे। यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है।
स्टेटस अपडेट्स के लिए आया वॉट्सऐप का यह फीचर बेहद शानदार है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट्स में टॉपिक को क्रिएट और शेयर कर सकते हैं। यह फीचर वॉट्सऐप फॉर iOS 25.14.77 में ऑफर किया जा रहा है।
वॉट्सऐप का यह लेटेस्ट फीचर यूजर्स को एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर जेनरेट करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.7 के बाद अब यह वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.15.10.70 में ऑफर किया जा रहा है। एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर क्रिएट करने के लिए यूजर्स को मेटा एआई को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा।
वॉट्सऐप का यह नया फीचर चैट, ग्रुप और चैनल में मेसेज को समराइज करता है। यह वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.12 में ऑफर किया जा रहा है। यह फीचर मेटा एआई पर बेस्ड है। कंपनी जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन रोलआउट कर सकती है।
वॉट्सऐप का यह फीचर स्टेटस अपडेट के शौकीन यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। इस फीचर के आने से यूजर स्टेटस अपडेट में 90 सेकेंड तक के वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर को कंपनी अभी वॉट्सऐप बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है।