Vivo के 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 15 हजार रुपये से कम हुई कीमत, कैशबैक भी amazon deal offering flat discount on Vivo Y29 5G offer valid till 31st may 2025, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon deal offering flat discount on Vivo Y29 5G offer valid till 31st may 2025

Vivo के 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 15 हजार रुपये से कम हुई कीमत, कैशबैक भी

50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 5500mAh की बैटरी वाला वीवो Y29 5G अमेजन की डील में फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर आपको तगड़ा कैशबैक भी मिल सकता है। साथ ही आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on

15 हजार रुपये की रेंज में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए तगड़ी डील है। यह धमाकेदार डील Vivo Y29 5G पर दी जा रही है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। फोन पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI, HDFC या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन पर करीब 464 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 14,700 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह धमाकेदार ऑफर 31 मई तक वैलिड रहेगा।

Vivo के 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 15 हजार रुपये से कम हुई कीमत, कैशबैक भी

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1608 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.68 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:6.96 इंच के डिस्प्ले वाला मोटोरोला का नया फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो का यह फोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो वीवो का यह फोन Funtouch 14 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए आपको इसमें ड्यूल स्पीकर सेटअप और 300% तक का पावरफुल वॉल्यूम मिलेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ग्लेशियर गोल्ड, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक में आता है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।