Operation Sindoor के बाद अब पाकिस्तान कर रहा साइबर अटैक, भारत की 15 लाख से ज्यादा Websites पर हमला Alert 15 lakh plus Indian websites after Operation Sindoor Pakistani hackers attacked, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alert 15 lakh plus Indian websites after Operation Sindoor Pakistani hackers attacked

Operation Sindoor के बाद अब पाकिस्तान कर रहा साइबर अटैक, भारत की 15 लाख से ज्यादा Websites पर हमला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान समर्थित हैकर ग्रुप्स ने भारत की 15 लाख से ज्यादा वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किया। महाराष्ट्र साइबर की रिपोर्ट में 7 APT ग्रुप्स की पहचान हुई, जिनमें से सिर्फ 150 हमले हुए सफल। जानें पूरी जानकारी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
Operation Sindoor के बाद अब पाकिस्तान कर रहा साइबर अटैक, भारत की 15 लाख से ज्यादा Websites पर हमला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर वेबसाइट्स पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किए गए हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट "Road of Sindoor" में इसका खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित सात एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स ने मिलकर भारत के खिलाफ करीब 15 लाख साइबर हमले किए। राहत की बात ये है कि इनमें से सिर्फ 150 अटैक सफल हो पाए।

महाराष्ट्र साइबर के पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव के अनुसार ये हमले पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिडिल ईस्ट और इंडोनेशिया जैसे देशों से हुए थे। रिपोर्ट को डीजीपी, स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया है। यह रिपोर्ट भारत के लिए चेतावनी है कि अब युद्ध का मैदान सिर्फ सीमा पर नहीं बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी है। ऐसे में साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देना समय की मांग बन चुकी है।

हैकर ग्रुप्स की पहचान

रिपोर्ट में जिन सात प्रमुख हैकर ग्रुप्स की पहचान हुई है, वे हैं:

1. APT 36 (पाकिस्तान आधारित)

2. पाकिस्तान साइबर फोर्स

3. Team Insane PK

4. Mysterious Bangladesh

5. Indo Hacks Sec

6. Cyber Group HOAX 1337

7. National Cyber Crew (पाकिस्तान समर्थित)

किस-किस को बनाया निशाना?

कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद की वेबसाइट को डिफेस किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) से डेटा चोरी का दावा किया गया। डिफेंस नर्सिंग कॉलेज, जालंधर की वेबसाइट को भी निशाना बनाया गया। कुछ टेलिकॉम कंपनियों का डेटा भी चोरी कर डार्कनेट पर अपलोड किए जाने की जानकारी सामने आई है।

फर्जी दावों का हमला

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इन ग्रुप्स ने हाइब्रिड वॉरफेयर की रणनीति अपनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी दावे किए जैसे:

- भारत के बैंकिंग सिस्टम को हैक करना

- पावर ग्रिड को ठप करना

- सैटेलाइट जैमिंग

- ब्रह्मोस मिसाइल डिपो पर हमला

5000 से ज्यादा फेक न्यूज हटाईं

महाराष्ट्र साइबर ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष से संबंधित 5,000 से अधिक फर्जी खबरें और भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया से हटाईं, जिनका उद्देश्य अफवाह फैलाना और डर का माहौल बनाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।