iPhone यूजर्स की मौज, अब जल्दी खत्म नहीं होगी बैटरी, आ रहा यह खास फीचर
iPhone फैन्स के लिए अच्छी खबर है। अब आईफोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी, क्योंकि जल्द आईफोन में बैटरी की खपत को कम करने के लिए एड्रॉयड जैसा फीचर आने वाला है। कैसे काम करेगा नया फीचर और कब तक आएगा, डिटेल में जानिए

iPhone फैन्स के लिए अच्छी खबर है। अब आईफोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी, क्योंकि जल्द आईफोन में बैटरी की खपत को कम करने के लिए एंड्रॉयड जैसा फीचर आने वाला है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐप्पल कथित तौर पर iOS 19 के लिए एक AI-पावर्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम डेवलप कर रहा है जो Android के एडाप्टिव बैटरी फीचर की तरह है। सितंबर में रोलआउट होने वाले इस नए फीचर का उद्देश्य इंडिविजुअल यूसेज पैटर्न का एनालिसिस करके iPhone की बैटरी लाइफ को बुद्धिमानी से ऑप्टिमाइज करना है।
पावर कंजंप्शन को बुद्धिमानी से कम करेगा
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने सोमवार को बताया कि यह सिस्टम यूजर्स के डिवाइस से बैटरी डेटा इकट्ठा करेगा ताकि ट्रेंड की पहचान की जा सके और एनर्जी सेव करने के लिए प्रिडक्टिव एडजस्टमेंट किए जा सकें। एंड्रॉयड के समान, यह फीचर यूजर्स द्वारा अपने डिवाइस के साथ बातचीत करने के तरीके के आधार पर स्पेसिफिक ऐप्स के लिए पावर कंजंप्शन को बुद्धिमानी से कम करेगा। नए अपडेट में कथित तौर पर एक लॉक स्क्रीन इंडिकेटर भी शामिल होगा, जो अनुमानित चार्जिंग टाइम दिखाएगा, जिससे यूजर्स को इस बारे में स्पष्ट अनुमान मिल सकेगा कि उनका डिवाइस कितने समय में फुल चार्ज हो जाएगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए यूजर के पैटर्न को सीखेगा
एंड्रॉयड की एडाप्टिव बैटरी की तरह ही, iPhone का AI यह सीखेगा कि कौन से ऐप सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं और उसके अनुसार उनकी बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित करेगा। AI सिस्टम यूज पैटर्न का एनालिसिस करेगा - यह ट्रैक करेगा कि कौन से ऐप सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किए जाते हैं और वे कितने समय तक एक्टिव रहते हैं - ताकि बुद्धिमानी से पावर मैनेजमेंट के निर्णय लिए जा सकें।
एंड्रॉयड का इम्प्लीमेंटेशन वर्तमान में बिजली की खपत करने वाले ऐप्स के लिए बैकग्राउंड प्रोसेस को मैनेज करता है और बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए परफॉर्मेंस को थोड़ा कम भी कर सकता है। ऐसा लगता है कि ऐप्पल का वर्जन भी इसी तरह का दृष्टिकोण अपना रहा है, जिसमें विश्लेषण किया जाता है कि यूजर आमतौर पर अपने डिवाइस को कब चार्ज करते हैं और बैटरी को तब तक चलने के लिए सुनिश्चित करने के लिए बिजली की खपत को समायोजित करते हैं।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह फीचर रणनीतिक रूप से ऐप्पल के अपकमिंग iPhone 17 के साथ आ सकता है, और अफवाहों के अनुसार उक्त मॉडल में स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल की तुलना में छोटी बैटरी कैपेसिटी के साथ काफी पतला डिजाइन होगा। उम्मीद है कि ऐप्पल जून में अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक तौर पर iOS 19 को पेश करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।