AI की मदद से बन रहा है फेक आधार कार्ड, ChatGPT को लेकर नए खुलासे ने बढ़ाई परेशानी
OpenAI के लोकप्रिय AI टूल ChatGPT के गलत इस्तेमाल का मामला सामने आया है। पता चला है कि यूजर्स इसके जरिए फर्जी आधार कार्ड जेनरेट कर सकते हैं। ऐसे में ID कार्ड और पहचान का दुरुपयोग आसानी से किया जा सकता है।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स जितने उपयोगी हैं, उतना ही उनके गलत इस्तेमाल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब सामने आया है कि OpenAI के लोकप्रिय AI टूल ChatGPT की मदद से फर्जी आधार कार्ड जेनरेट किए जा सकते हैं। नए GPT-4o मॉडल में बेहतर इमेज जेनरेशन क्षमताएं दी गई हैं और इन्हें पिछले सप्ताह रोलआउट किया गया है। इसके बाद से यूजर्स ने 70 करोड़ से ज्यादा इमेजेस जेनरेट की हैं।
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किए जाते हैं, जो उनकी बायोमेट्रिक और जियोग्राफिकल जानकारी को सेव करते हुए जेनरेट होते हैं। ऐसे में आसानी से फेक आधार कार्ड्स बनना चिंताएं बढ़ा रहा है। AI का इमेज जेनरेशन टूल यूज करना बेहद आसान है और आसानी से फेक आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा फेक पैन कार्ड भी प्रॉम्प्ट देकर बनाया जा सकता है।
एलन मस्क का भी बना दिया आधार कार्ड
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चिंता जताई कि AI फेक आधार कार्ड बना सकता है और उन्होंने इन रिजल्ट्स की फोटो शेयर कीं। सोशल मीडिया पर ChatGPT से जेनरेट किए गए आधार कार्ड्स की तस्वीरें शेयर हो रही हैं। आलम यह है कि इन फोटोज में OpenAI के CEO सैम आल्टमैन और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क तक के फर्जी आधार कार्ड शामिल हैं।
AI की मदद से जेनरेट किए गए आधार कार्ड और असली आधार कार्ड में फर्क करना आसान नहीं है। इन फेक ID कार्ड्स में भी असली आधार की तरह नाम, जन्मतिथि, जेंडर, आधार नंबर और QR कोड जैसी पूरी जानकारी दी गई है। इसी तरह फेक पैन कार्ड भी दिखने में असली जैसे लगते हैं।
संभव है कि AI कंपनी इस बारे में जल्द जरूरी कदम उठाए क्योंकि इसके चलते पहचान चोरी होने का खतरा पैदा हो गया है। एक यूजर ने सवाल किया कि AI फेक आधार कार्ड जेनरेट कर रहा है तो उसमें दी गई जानकारी आखिर किसकी है और इन कार्ड्स में किसकी तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है। साथ ही यूजर ने पूछा कि आधार कार्ड जेनरेट करने के लिए OpenAI के ChatGPT टूल ने कौन सी इमेजेस का इस्तेमाल किया है और इसे ट्रेनिंग डाटा कहां से मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।