Tragic Accident on NH 730 Village Head Dies After Bike Collision with Bolero सड़क हादसे में रेहरिया प्रधान की मौत, परिवार में कोहराम, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident on NH 730 Village Head Dies After Bike Collision with Bolero

सड़क हादसे में रेहरिया प्रधान की मौत, परिवार में कोहराम

Lakhimpur-khiri News - खमरिया में शनिवार की रात ऐरा पुल के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 30 वर्षीय ग्राम प्रधान बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो सवार फरार हो गए। बबलू के पिता ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में रेहरिया प्रधान की मौत, परिवार में कोहराम

खमरिया। नेशनल हाइवे 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र में ऐरा पुल के निकट शनिवार की देर रात बाइक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार 30 वर्षीय ग्राम प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। युवक सदर तहसील के नकहा ब्लॉक की रेहरिया ग्राम पंचायत का प्रधान था। थाना खमरिया क्षेत्र के रेहरिया गांव के प्रधान 30 वर्षीय बबलू पुत्र मोहम्मद हुसैन शनिवार को रेहरिया गांव से खमरिया स्थित अपने आवास के लिए बुलेट मोटरसाइकिल से निकले थे। रास्ते में ऐरा पुल के पास सामने से बारात लेकर आ रही बोलेरो ने बबलू की बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट सवार बबलू सड़क किनारे खाई में गिर गए। बोलेरो भी अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतर गई। हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो सवार सभी लोग बोलेरो वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी ने पुलिस को हादसे की सूचना तक नहीं दी। इधर बबलू के घर न पहुंचने से चिंतित पिता मोहम्मद हुसैन लगातर बबलू को फोन करते रहे, पर बबलू का फोन स्विच ऑफ रहा। इसके बाद मोहम्मद हुसैन व अन्य परिजन सम्भावित जगहों पर बबलू के बाबत जानकारी करते रहे। रविवार की सुबह बबलू के साथ हुए हादसे की जानकारी हुई। तब परिजन और खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बबलू के पिता पूर्व प्रधान मोहम्मद हुसैन इस मामले की निष्पक्ष जांच की आवाज उठाई है। गांव में ग्राम प्रधान का हाल ही में सम्पत्ति सम्बन्धी विवाद हुआ था। इसके अलावा पुरानी रंजिश भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।