12 हजार नामांकित बच्चों को परिचय पत्र नहीं, शिक्षा विभाग परेशान
12 हजार नामांकित बच्चों को परिचय पत्र नहीं, शिक्षा विभाग परेशान

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड में स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। जिसमें नामांकित एवं अनामांकित बच्चों की जानकारी पर वृहत रूप से चर्चा किया गया। एसएसए के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान डीपीओ कुमारी दीप्ति के उपस्थिति में हुए वीडियो कांफ्रेंस में यह निष्कर्ष सामने आया कि लखीसराय जिले में मॉड्यूल के तहत पोर्टल पर प्रविष्टि किए गए विद्यार्थियों की संख्या के सत्यापन संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में शिक्षण संस्थान असमर्थ दिख रहा है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का कार्य समाप्ति पर है। मगर 2023-24 की तुलना में अभी भी जिला के विद्यालय से लगभग 12 हजार विद्यार्थी ड्रॉप आउट हैं।
राज्य कार्यालय द्वारा ड्रॉप आउट को शून्य करने संबंधी प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान कुमारी दीप्ति के अनुसार बच्चों के आंकड़ों को ठीक किया जाए। जिला से प्रतिदिन लगातार आंकड़ों को शेयर कर वाट्सअप वीसी के माध्यम से उक्त कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया जा रहा है। लेकिन संतोषजनक उपलब्धि नहीं मिल पा रही है। जो विभाग के लिए परेशानी का कारण बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।