Five Arrested in Liquor Raids in Lakhisarai District Under De-addiction Campaign पांच शराबी धराया, अज्ञात अवस्था में विदेशी शराब बरामद, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFive Arrested in Liquor Raids in Lakhisarai District Under De-addiction Campaign

पांच शराबी धराया, अज्ञात अवस्था में विदेशी शराब बरामद

पांच शराबी धराया, अज्ञात अवस्था में विदेशी शराब बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
पांच शराबी धराया, अज्ञात अवस्था में विदेशी शराब बरामद

लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार छापेमारी की कार्रवाई में पांच शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अज्ञात अवस्था में विदेशी शराब और बियर भी बरामद किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से बेगूसराय जिला के कैलाशपुर गांव निवासी राजेश्वर यादव के पुत्र विकेश यादव, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के धनवह गांव निवासी श्याम यादव के पुत्र मनोज कुमार, रामजी यादव के पुत्र अनिल कुमार टाउन थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल के निकट से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र पवन कुमार एवं अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव निवासी स्व अनिल महतो के पुत्र कमलेश कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के दरोक मोड़ से अज्ञात अवस्था में 10 लीटर 800 एमल विदेशी शराब एवं सात लीटर अवैध बीयर बरामद किया गया है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।