बिना स्टैंड के लाखों की आय, सुविधा नदारद
सुगौली में बिना किसी बस और टैक्सी स्टैंड के ही लाखों की आय की जा रही है। नगर पंचायत ने अब तक टैक्सी स्टैंड के लिए एक रुपये भी खर्च नहीं किए हैं। वाहन चालकों का कहना है कि उनसे जबर्दस्ती सुविधा शुल्क...

सुगौली, निज संवाददाता। प्रखण्ड व नगर में बिना किसी बस व टैक्सी स्टैंड के ही निविदा निकाल प्रतिवर्ष लाखों की आय कर ली जाती है। नगर पंचायत में तो अब तक टैक्सी स्टैंड के लिए स्थल चयन के बाद उस मद में एक रुपये की भी राशि खर्च नहीं की गई है। वही जिला परिषद द्वारा भी बिना किसी बस व टैक्सी स्टैंड के स्थायी स्थल के लाखों रुपये राजस्व की प्रतिवर्ष कमाई कर ली जाती है। सुगौली नगर में वाहन चालकों के अपनी निजी व्यवस्था से चीनी मिल,सीपीएम कार्यालय के सामने खाली जगहों से छोटी गाड़ियां विभन्नि जगहों के लिए खुलती है।
पर कहीं भी यात्रियों के लिए कोई सुविधा बहाल नही है। इस बाबत वाहन चालक हेमंत झा, दीनदयाल पटेल, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह आदि ने बताया कि उनसे डाक के नाम पर जबर्दस्ती सुविधा शुल्क के नाम पर रुपया लिया जाता है। जबकि पीने की पानी तक नसीब नहीं है। वही ईओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रौशनी, पानी, शेड आदि की सुविधा बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।