टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस को कपिल शर्मा ने सिखाई थी एक्टिंग, भारती सिंह थीं सीनियर
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उन्हें एक्टिंग सिखाई है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि भारती सिंह उनकी सीनियर थीं।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष, शुरुआती दिनों और सफलता की कहानी साझा की है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे थिएटर से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और किस तरह कॉलेज के दिनों में उन्हें कपिल शर्मा से एक्टिंग सीखने का मौका मिला। बातचीत के दौरान उन्होंने भारती सिंह का भी नाम लिया।
हम बात कर रहे हैं सुरभि ज्योति की, जिन्हें जी टीवी के शो “कुबूल है” में जोया की भूमिका के लिए जाना जाता है। सुरभि ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में चंडीगढ़ में बीते अपने बचपन और थिएटर से शुरू हुए एक्टिंग के सफर की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में एक समय कपिल शर्मा थिएटर सिखाने आया करते थे।
सुरभि ज्योति ने कहा, “कपिल शर्मा और भारती सिंह हमारे सीनियर हुआ करते थे। कपिल हमारे सुपर सीनियर थे, जो पास आउट हो चुके थे। लेकिन बेशक, चूंकि वे सीनियर थे, इसलिए हम उन्हें ‘सर’ कहते थे। वे हमसे ज्यादा बड़े नहीं थे, लेकिन हम उन्हें ‘सर’ कहते थे। वे हमें स्किट और नाटक सिखाने आते थे, क्योंकि वे खुद भी बहुत थिएटर करते थे।”
सुरभि ने आगे कहा, “मैं अपने जितने सीनियर्स को जानती हूं कपिल उन सब में से सबसे मजेदार इंसान हैं। मैंने उनसे डांट भी खाई है क्योंकि प्रैक्टिस में वो जोक क्रैक करते थे और फिर बोलते थे ‘चलो चलो थिएटर शुरू करो।’ और मैं उनके चुटकुले पर हंसती रहती थी और फिर वो मुझे गुस्से से देखते थे।”
सुरभि ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि गिन्नी और वह एक ही कॉलेज में थे। वहीं कपिल और भारती एक कॉलेज में थे। सुरभि ने ये भी कहा कि उनकी और गिन्नी की मुलाकात थिएटर के समय हुई थी और वह आज भी उनके संपर्क में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।