निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षामित्र, वेतन रोका
Rampur News - खंड शिक्षा अधिकारी ने छह स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां पांच शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम थी। गैरहाजिर शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोकने के निर्देश दिए गए...

खंड शिक्षा अधिकारी ने छह स्कूलों को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पांच शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। विद्यालयों में बच्चे की उपस्थिति भी कम मिली। उन्होंने गैरहाजिर शिक्षामित्रों को एक दिन का मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। इसमें अलीनगर जागीर के विद्यालय में शिक्षामित्र शमशाद और गुलनाज गैरहाजिर मिले। उनका एक दिन का मानदेय काट दिया गया। इसके बाद अलीनगर उत्तरी में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका अवकाश पर मिले। बाद में वह उच्च प्राथमिक विद्यालय बूढ़ी दढ़ियाल पहुंचे। यहां बच्चों की संख्या कम मिलने पर उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। प्राथमिक विद्यालय बूढ़ी दढ़ियाल के निरीक्षण में शिक्षामित्र शमशाद अहमद गैरहाजिर पाए गए।
बाद में मुंशीगंज कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण करते हुए यहां भी शिक्षामित्र रेणुका और जगदीश अनुपस्थित मिले। गैरहाजिर सभी शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोकने की कर्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।