karan johar defends alia bhatt says who call her nepokid is most idiotic person in the world करण जौहर बोले- आलिया को नेपोकिड कहने वाला इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है, उसकी कोई…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkaran johar defends alia bhatt says who call her nepokid is most idiotic person in the world

करण जौहर बोले- आलिया को नेपोकिड कहने वाला इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है, उसकी कोई…

करण जौहर ने एक बार फिर से आलिया भट्ट का बचाव किया। उन्होंने कहा कि धर्मा टैलेंट एजेंसी में सिर्फ स्टार किड्स ही नहीं होते। वहीं जो आलिया को नेपोकिड कहता है उससे बड़ा मूर्ख नहीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
करण जौहर बोले- आलिया को नेपोकिड कहने वाला इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है, उसकी कोई…

करण जौहर के शो पर कंगना रनौत उन्हें नेपोटिजम का सरताज बता चुकी हैं। उन पर अक्सर इंडस्ट्री के इनसाइडर का सपोर्ट करने का आरोप लगता है। एक इंटरव्यू के दौरान करण ने इस टॉपिक पर फिर से बात की। उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें नेपोकिड कहने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।

आलिया को किया डिफेंड

करण जौहर गलाट्टा इंडिया से बात कर रहे थे। उनसे सवाल किया गया कि धर्मा टैलेंट एजेंसी में सिर्फ स्टार किड्स ही क्यों हैं। इस पर करण ने आलिया की तरफदारी की। करण बोले, 'यह सच नहीं है। प्लीज आकर हमारा रोस्टर देखिए। इसके बाद आलिया का जिक्र आया तो करण बोले, 'आपने हाईवे, उड़ता पंजाब, राजी, गंगूबाई देखी है? उसकी फिल्मोग्राफी देखिए। अगर अब भी आप उसे नेपो किड कहते हैं तो आप इस ग्रह के सबसे मूर्ख इंसान हैं और आपकी कोई भी मदद नहीं कर सकता।'

आलिया को बेटी मानते हैं करण

करण जौहर और आलिया भट्ट के बीच इमोशनल बॉन्ड है। करण आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के डायरेक्टर करण जौहर थे। करण आलिया को अपना 'गॉड चाइल्ड' बोलते हैं। वहीं कॉफी विद करण के लास्ट सीजन में करण जौहर को ट्रोल किया गया था। लोगों को लगता है कि वह आलिया के लिए बायस्ड रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।