ISRO में इंजीनियर की भर्ती, गेट एग्जाम देने वाले करें आवेदन
ISRO recruitmen: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर 'एससी' कैडर के तहत 33 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद अस्थायी हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रीहरिकोटा, तिरुवनांतपुरम, अहमदाबाद आदि केंद्र/यूनिट में की जा सकती है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर 'एससी' कैडर के तहत 33 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद अस्थायी हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रीहरिकोटा, तिरुवनांतपुरम, अहमदाबाद आदि केंद्र/यूनिट में की जा सकती है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा फीस देने के लिए 21 मई, 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने हाल ही गेट एग्जाम दिया है, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कम से कम 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/मेकेनिकल/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिग्री के साथ अंक हों। आपको यह भी बता दें कि संबंधित विषय में वैध गेट स्कोर होना अनिवार्य है।
वेतनमान : इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को 56,100 रुपये दिए जाएंगे।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक आयु वर्ग के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि आयु सीमा की गणना 19 मई, 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आपको बता दें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा। अन्य किसी तरह से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया : इस भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा/गेट 2024 या 2025 के वैध स्कोर के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in पर अधिक जानकारी पा सकते हैं।